{"_id":"695fb6730e15ae14f1083d0a","slug":"woman-in-haryana-has-accused-her-husband-of-harassment-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: नहा रही पत्नी की अश्लील वीडियो... फिर धमकाने लगा पति, बोला- तुझसे सुंदर तेरी बहन, महिला के संगीन आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: नहा रही पत्नी की अश्लील वीडियो... फिर धमकाने लगा पति, बोला- तुझसे सुंदर तेरी बहन, महिला के संगीन आरोप
माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Thu, 08 Jan 2026 07:22 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि साल 2019 में उसकी शादी करनाल में हुई थी। उसकी दो बेटियां हैं, बड़ी बेटी पांच वर्ष व छोटी दो वर्ष की है। आरोप है कि उसका पति मानसिक व शारीरिक तौर पर उसे प्रताड़ित करता है।
woman crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रोहतक की पुरानी सब्जी मंडी थाना क्षेत्र की महिला ने अपने पति पर संगीन आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसे ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर उसे घर से बेघर कर दिया। पति कहता है कि तुझसे सुंदर तो तम्हारी बहन है, उससे मेरी शादी होनी चाहिए थी। पीड़िता की शिकायत पर पुरानी सब्जी मंडी थाने में 7 जनवरी को पति, सास व मामा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट व धमकी देने की एफआईआर दर्ज की गई है।
करनाल में हुई थी महिला की शादी
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि साल 2019 में उसकी शादी करनाल में हुई थी। उसकी दो बेटियां हैं, बड़ी बेटी पांच वर्ष व छोटी दो वर्ष की है। आरोप है कि उसका पति मानसिक व शारीरिक तौर पर उसे प्रताड़ित करता है। तीन-चार बार पहले शिकायत दी लेकिन पति उत्पीड़न न करने का आश्वासन देकर समझौता करवा लेता है।
पति अश्लील वीडियो बनाकर देता था वायरल करने की धमकी
पीड़िता का आरोप है कि अबकी बार उसके पति ने हद ही पार कर दी। बाथरूम में नहाते समय पति उसका अश्लील वीडियो बनाने की जिद करने लगा। बोला-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालूंगा। आरोपी सुल्फे का नशा करने का आदी है। उसे अपशब्द कहकर बुलाता है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इसके अलावा आरोपी मायके वाले घर में हिस्सा दिलवाने का दबाव बनाता है। परिजनों ने हैसियत के मुताबिक दहेज दिया, फिर भी उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न जारी है। 26 अक्तूबर को आरोपी पक्ष ने उसके कपड़ों पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया लेकिन वह किसी तरह बच निकलने में कामयाब रही। किसी तरह वह मायके आई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।।
Trending Videos
करनाल में हुई थी महिला की शादी
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि साल 2019 में उसकी शादी करनाल में हुई थी। उसकी दो बेटियां हैं, बड़ी बेटी पांच वर्ष व छोटी दो वर्ष की है। आरोप है कि उसका पति मानसिक व शारीरिक तौर पर उसे प्रताड़ित करता है। तीन-चार बार पहले शिकायत दी लेकिन पति उत्पीड़न न करने का आश्वासन देकर समझौता करवा लेता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पति अश्लील वीडियो बनाकर देता था वायरल करने की धमकी
पीड़िता का आरोप है कि अबकी बार उसके पति ने हद ही पार कर दी। बाथरूम में नहाते समय पति उसका अश्लील वीडियो बनाने की जिद करने लगा। बोला-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालूंगा। आरोपी सुल्फे का नशा करने का आदी है। उसे अपशब्द कहकर बुलाता है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इसके अलावा आरोपी मायके वाले घर में हिस्सा दिलवाने का दबाव बनाता है। परिजनों ने हैसियत के मुताबिक दहेज दिया, फिर भी उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न जारी है। 26 अक्तूबर को आरोपी पक्ष ने उसके कपड़ों पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया लेकिन वह किसी तरह बच निकलने में कामयाब रही। किसी तरह वह मायके आई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।।