{"_id":"68c719b09e9ed6754708a9ac","slug":"agreement-reached-in-the-case-of-attempt-to-convert-religion-sonipat-news-c-197-1-snp1008-142276-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के मामले में हुआ समझौता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के मामले में हुआ समझौता
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 15 Sep 2025 01:08 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सोनीपत। रेलवे स्टेशन पर एक युवती का धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश का आरोप लगाने को लेकर विवाद पैदा हो गया। दैनिक यात्रियों के विरोध करने पर राजकीय रेलवे थाना पुलिस पहुंची। युवती ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया। आपसी बातचीत में मामले में समझौता हो गया।
धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने के आरोप लोग लेकर प्लेटफार्म पर 30 मिनट तक स्थिति तनावपूर्ण बना रहा। दैनिक महिला यात्रियों ने शिकायत में बताया कि सोनीपत की एक युवती रोजाना नरेला में नौकरी के लिए जाती है। हर सप्ताह रविवार को शहर की सात महिलाएं व दो युवक मिलकर दिल्ली स्थित चर्च में प्रार्थना के लिए जाते हैं।
आरोप है कि रेलवे स्टेशन पर एक गिरोह सक्रिय है, जो हिंदू यात्रियों को धर्म परिवर्तन के लिए निशाना बनाता है। महिलाएं पहले उनसे सामान्य बातचीत शुरू करती हैं, धीरे-धीरे ईसाई धर्म की सराहना करने लगती हैं। कुछ मुलाकात के बाद ही यह लोग यात्रियों को चर्च में प्रार्थना करने से समस्या दूर होने का प्रलोभन देते हैं।
इस प्रकार यात्रियों को झूठे प्रलोभन दिखाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता है। महिलाओं ने मांग की कि मामले में कार्रवाई कर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश में लगे लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
मामले की सूचना मिलते ही रक्षक सेना प्रमुख मनजीत तिहाड़ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन से मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की।
--
रेलवे स्टेशन पर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में दोनों पक्षों को थाने मेें बुलाया गया था। दोनों पक्षों के बयान लिए गए। जिन महिलाओं पर आरोप लगाया गया था, उन्होंने धर्म परिवर्तन को लेकर कोई दबाव नहीं बनाने की बात कही है। दोनों पक्षों में समझौता हो गया। -इंस्पेक्टर विजय पाल, जीआरपी थाना प्रभारी, सोनीपत।

Trending Videos
धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने के आरोप लोग लेकर प्लेटफार्म पर 30 मिनट तक स्थिति तनावपूर्ण बना रहा। दैनिक महिला यात्रियों ने शिकायत में बताया कि सोनीपत की एक युवती रोजाना नरेला में नौकरी के लिए जाती है। हर सप्ताह रविवार को शहर की सात महिलाएं व दो युवक मिलकर दिल्ली स्थित चर्च में प्रार्थना के लिए जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि रेलवे स्टेशन पर एक गिरोह सक्रिय है, जो हिंदू यात्रियों को धर्म परिवर्तन के लिए निशाना बनाता है। महिलाएं पहले उनसे सामान्य बातचीत शुरू करती हैं, धीरे-धीरे ईसाई धर्म की सराहना करने लगती हैं। कुछ मुलाकात के बाद ही यह लोग यात्रियों को चर्च में प्रार्थना करने से समस्या दूर होने का प्रलोभन देते हैं।
इस प्रकार यात्रियों को झूठे प्रलोभन दिखाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता है। महिलाओं ने मांग की कि मामले में कार्रवाई कर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश में लगे लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
मामले की सूचना मिलते ही रक्षक सेना प्रमुख मनजीत तिहाड़ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन से मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की।
रेलवे स्टेशन पर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में दोनों पक्षों को थाने मेें बुलाया गया था। दोनों पक्षों के बयान लिए गए। जिन महिलाओं पर आरोप लगाया गया था, उन्होंने धर्म परिवर्तन को लेकर कोई दबाव नहीं बनाने की बात कही है। दोनों पक्षों में समझौता हो गया। -इंस्पेक्टर विजय पाल, जीआरपी थाना प्रभारी, सोनीपत।