सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Action will be taken against those who keep goods illegally in front of shops

Sonipat News: दुकानों के सामने अवैध रूप से सामान रखने वालों को होगी कार्रवाई

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत Updated Mon, 15 Sep 2025 01:20 AM IST
विज्ञापन
Action will be taken against those who keep goods illegally in front of shops
फोटो 03: सोनीपत लघु सचिवालय में व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों व अधिकारियों के साथ बैठक करते - फोटो : mathura
विज्ञापन
सोनीपत। शहर की समस्याओं के समाधान के लिए विधायक निखिल मदान और उपायुक्त सुशील सारवान ने रविवार को लघु सचिवालय में व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें जाम की समस्या पर चिंता जताई गई। तय किया गया कि अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
loader
Trending Videos

उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि शहर को जाम से मुक्त बनाने के लिए सभी व्यापारिक संगठनों का सहयोग जरूरी है। व्यापारिक संगठन दुकानदारों को जागरूक करें कि वह अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण न करें। अतिक्रमण के कारण जाम लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बैठक में कच्चे क्वार्टर बाजार, सेक्टर-14 व 15 मार्केट, गीता भवन चौक मार्केट, कपड़ा मार्केट व अन्य बाजारों में लगने वाले जाम को दूर करने के लिए चर्चा की गई। कच्चे क्वार्टर मार्केट में दुकानों के आगे दोनों तरफ साढ़े आठ फीट जगह छोड़कर पीली लाइन लगाने का निर्णय लिया गया।
दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वे अपने सामान को पीली लाइन से आगे न लाएं। उपायुक्त ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे 72 घंटे में पीली लाइन लगवाएं।

उपायुक्त ने दुकानदारों से कहा कि किसी दुकानदार ने अगर दुकान के सामने अवैध रूप से पक्का कब्जा किया है या वह अवैध रूप से सामान रखता है तो वह इसको स्वयं हटवा लें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
व्यापारिक संगठनों ने बताया कि सेक्टर-14 व 15 में हाउसिंग बोर्ड के मकानों में लोगों ने दुकानें निकाल रखी हैं। वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उपायुक्त ने एचएसवीपी के अधिकारियों को ऐसा करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह बाजारों में जांच कर ऐसे लोगों को चिह्नित करें जिन्होंने या तो सरकारी जमीन में अवैध कब्जा किया हुआ है या अपनी रजिस्ट्री से ज्यादा भूमि पर कब्जा किया है।
बस स्टैंड से मामा-भांजा चौक तक एक साथ कई ऑटो खड़े कर दिए जाते हैं। जिससे वहां जाम की स्थिति उत्पन्न होती है और दुकानदारों व लोगों को भी आने जाने में परेशानी होती है। इसपर उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि यहां पर ऐसी व्यवस्था की जाए एक साथ नंबर अनुसार केवल चार-पांच ऑटो ही खड़े हो।
विधायक निखिल मदान ने कहा कि जिसे में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके तहत स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर, स्वच्छता व पौधरोपण अभियान, जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
जर्जर सड़कों को दुरुस्त कराने के निर्देश
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बारिश के कारण शहर की जो भी सड़क खराब हुई हैं, उन्हें ठीक कराएं। टूटी सड़कों व जाम जैसी समस्या के लिए नगर निगम के मोबाइल नंबर 9053018140 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। इस दौरान नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, एसएमडीए की अतिरिक्त सीईओ वीना हुड्डा, एसीपी जीत सिंह, डीटीपी नीलम शर्मा, पीडब्ल्यूडी से कार्यकारी अभियंता प्रशांत कौशिक, बिजली निगम से एक्सईएन अश्वनी कौशिक व रणबीर भी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed