{"_id":"68c71bb3b2f36a08d90dd91f","slug":"naisa-of-bainyapur-took-five-wickets-in-one-over-sonipat-news-c-197-1-snp1003-142270-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: बैंयापुर की नायसा ने एक ओवर में पांच विकेट लिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: बैंयापुर की नायसा ने एक ओवर में पांच विकेट लिए
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 15 Sep 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सोनीपत। पंचकूला में चल रही राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सोनीपत की 11 वर्षीय नायसा सरोहा ने शानदार प्रदर्शन कर किया है। अंडर-19 क्रिकेट मुकाबले में फतेहाबाद की टीम के खिलाफ नायसा ने एक ही ओवर में पांच विकेट लिए हैं।
जिले की अंडर-19 स्कूली टीम ने लीग मैच में महेंद्रगढ़ को छह विकेट से हराने के बाद फतेहाबाद को मात्र आठ रन पर ऑलआउट कर दिया। इस जीत में नायसा का प्रदर्शन निर्णायक रहा।
बैंयापुर की रहने वाली नायसा ने अपने धारदार गेंदबाजी कौशल से विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। टीम की अन्य खिलाड़ियों ने भी शानदार सहयोग किया। पूर्ति ने तीन विकेट झटके, जबकि जीविका ने दो विकेट लेकर फतेहाबाद की टीम की कमर तोड़ दी।
इस तरह सोनीपत टीम ने अपने मजबूत प्रदर्शन से प्रतियोगिता का अब तक का सबसे विस्मयकारी मैच अपने नाम किया।

Trending Videos
जिले की अंडर-19 स्कूली टीम ने लीग मैच में महेंद्रगढ़ को छह विकेट से हराने के बाद फतेहाबाद को मात्र आठ रन पर ऑलआउट कर दिया। इस जीत में नायसा का प्रदर्शन निर्णायक रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैंयापुर की रहने वाली नायसा ने अपने धारदार गेंदबाजी कौशल से विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। टीम की अन्य खिलाड़ियों ने भी शानदार सहयोग किया। पूर्ति ने तीन विकेट झटके, जबकि जीविका ने दो विकेट लेकर फतेहाबाद की टीम की कमर तोड़ दी।
इस तरह सोनीपत टीम ने अपने मजबूत प्रदर्शन से प्रतियोगिता का अब तक का सबसे विस्मयकारी मैच अपने नाम किया।