{"_id":"68c87a982fffcb3682049697","slug":"the-deteriorating-sanitation-system-is-back-on-track-after-the-tender-is-over-sonipat-news-c-197-1-snp1003-142300-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: टेंडर खत्म होने से बिगड़ी सफाई व्यवस्था पटरी पर लौटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: टेंडर खत्म होने से बिगड़ी सफाई व्यवस्था पटरी पर लौटी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 16 Sep 2025 02:14 AM IST
विज्ञापन

फोटो 15 : सोनीपत नगर निगम कार्यालय से झाडू लगाकर सफाई अभियान का शुभारंभ मेयर राजीव जैन, विधायक
विज्ञापन
सोनीपत। शॉर्ट टर्म टेंडर आवंटित होने के बाद शहर में सफाई का काम दोबारा शुरू हो गया है। नगर निगम कार्यालय में सोमवार को मेयर राजीव जैन और विधायक निखिल मदान ने झाड़ू लगाकर सफाई अभियान का शुभारंभ किया।
31 अगस्त को टेंडर खत्म होने से शहर के 1 से 14 वार्ड में सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गई थी। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नगर निगम ने फिलहाल चार महीने के लिए टेंडर दिया है। सफाई व्यवस्था पर प्रति माह 1.65 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
मेयर ने बताया कि तकनीकी कारणों से टेंडर आवंटित करने में देरी हुई है। इसकी वजह से कूड़े का सड़कों से पूरी तरह उठान नहीं हो पाया था। उन्होंने बताया कि ठेकेदारों को दो दिन के अंदर मुख्य मार्गों से कूड़े के ढेर उठाने के निर्देश दिए गए हैं। गलियों में भी जहां ज्यादा कूड़ा है उसे उठाने के लिए कहा गया है।
विधायक ने बताया कि पूर्व में सफाई का काम कर रही एजेंसी का टेंडर खत्म हो गया था जिसकी वजह से 15 दिन तक शहर में सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई थी। सोमवार से एजेंसी ने सफाई का काम शुरू कर दिया है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान शुरू कर रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से इसे तेज किया जाएगा। सफाई कर्मियों की पूरी भर्ती होने के बाद हर वार्ड में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।
इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, सुरेंद्र मदान, संजीव वलेचा, मुख्य सफाई निरीक्षक सतेंद्र दहिया व साहब सिंह भी मौजूद रहे।

Trending Videos
31 अगस्त को टेंडर खत्म होने से शहर के 1 से 14 वार्ड में सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गई थी। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नगर निगम ने फिलहाल चार महीने के लिए टेंडर दिया है। सफाई व्यवस्था पर प्रति माह 1.65 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेयर ने बताया कि तकनीकी कारणों से टेंडर आवंटित करने में देरी हुई है। इसकी वजह से कूड़े का सड़कों से पूरी तरह उठान नहीं हो पाया था। उन्होंने बताया कि ठेकेदारों को दो दिन के अंदर मुख्य मार्गों से कूड़े के ढेर उठाने के निर्देश दिए गए हैं। गलियों में भी जहां ज्यादा कूड़ा है उसे उठाने के लिए कहा गया है।
विधायक ने बताया कि पूर्व में सफाई का काम कर रही एजेंसी का टेंडर खत्म हो गया था जिसकी वजह से 15 दिन तक शहर में सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई थी। सोमवार से एजेंसी ने सफाई का काम शुरू कर दिया है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान शुरू कर रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से इसे तेज किया जाएगा। सफाई कर्मियों की पूरी भर्ती होने के बाद हर वार्ड में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।
इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, सुरेंद्र मदान, संजीव वलेचा, मुख्य सफाई निरीक्षक सतेंद्र दहिया व साहब सिंह भी मौजूद रहे।