{"_id":"68c87a89c45c29fe8503e712","slug":"firing-in-the-air-after-refusing-to-give-the-car-sonipat-news-c-197-1-snp1001-142303-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: कार देने से मना करने पर की हवाई फायरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: कार देने से मना करने पर की हवाई फायरिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 16 Sep 2025 02:13 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
खरखौदा। युवक के कार मांगने पर मना कर दिया। इस पर उसे डराने के लिए हवाई फायर कर दिया। सुरेंद्र ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
सुरेंद्र ने थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में बयान दिया है कि वह अपने खेतों में गए हुए थे। इस दौरान उनके पास खरहर, झज्जर हाल रोहणा में अपनी बुआ के घर रहने वाले सुमित का फोन आया। उसने उनकी कार मांगी।
उन्होंने सुमित को कार देने से मना कर दिया। कुछ देर बाद सुमित ने फिर से फोन कर कार मांगी लेकिन दोबारा से मना कर दिया। इसके बाद वह काम निपटाकर खेत से घर जा रहे थे तो गांव के पुल के नीचे उन्हें सुमित व उसका साथी सचिव मिल गए।
उन्होंने उसे रोक लिया। सुमित ने कहा कि मुझे कार क्यों नहीं दी। उन्होंने जब यह कहा कि वह अपनी कार किसी को भी नहीं देते हैं तो सुमित के साथ सचिन ने पिस्टल से हवाई फायर कर दिया। इसके बाद दोनों बाइक पर सवार होकर भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
सुरेंद्र ने थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में बयान दिया है कि वह अपने खेतों में गए हुए थे। इस दौरान उनके पास खरहर, झज्जर हाल रोहणा में अपनी बुआ के घर रहने वाले सुमित का फोन आया। उसने उनकी कार मांगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने सुमित को कार देने से मना कर दिया। कुछ देर बाद सुमित ने फिर से फोन कर कार मांगी लेकिन दोबारा से मना कर दिया। इसके बाद वह काम निपटाकर खेत से घर जा रहे थे तो गांव के पुल के नीचे उन्हें सुमित व उसका साथी सचिव मिल गए।
उन्होंने उसे रोक लिया। सुमित ने कहा कि मुझे कार क्यों नहीं दी। उन्होंने जब यह कहा कि वह अपनी कार किसी को भी नहीं देते हैं तो सुमित के साथ सचिन ने पिस्टल से हवाई फायर कर दिया। इसके बाद दोनों बाइक पर सवार होकर भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।