सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   95 thousand looted from the salesman at the filling station in Sonipat

सोनीपत: फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन से 95 हजार लूटे, कुल्हाड़ी से हमला कर व पिस्तौल दिखा की वारदात

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Mon, 15 Aug 2022 02:18 PM IST
विज्ञापन
सार

सोनीपत में फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन को घायल कर 95 हजार लूटने का मामला सामने आया है। फिलिंग स्टेशन के सेल्समैन पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया। सोनीपत में फिलिंग स्टेशनों पर चार दिन के अंदर लूट की दूसरी वारदात है।

95 thousand looted from the salesman at the filling station in Sonipat
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, घायल व्यक्ति। - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

सोनीपत के मेरठ रोड पर गांव खेवड़ा के पास स्थित शहीद जितेंद्र ऑटो पंप फिलिंग स्टेशन के सेल्समैन पर कुल्हाड़ी से हमला कर व पिस्तौल दिखाकर बाइक सवार दो बदमाश बैग लूटकर भाग गए। बैग में 95 हजार 300 रुपये थे। सिर, हाथ व कमर पर कुल्हाड़ी से हमला करने के चलते सेल्समैन घायल होकर जमीन पर गिर गया। उसे तुरंत अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसे उपचार दिया गया। पुलिस ने सेल्समैन के बयान पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना फिलिंग स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में दिखाई दे रही है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

 

यूपी के बागपत के गांव सरुरपुर निवासी ब्रिजपाल ने बताया कि वह गांव खेवड़ा स्थित शहीद जितेंद्र ऑटो पंप पर छह साल से सेल्समैन का काम करते हैं। वह रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे पेट्रोल पंप पर थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। दोनों युवकों ने कुर्ते पहन रखे थे और सिर पर हेलमेट लगा रखा था। उन्होंने उसके पास आकर बाइक रोक दी और कुल्हाड़ी से हमला शुरू कर दिया। उन्होंने उसके हाथ व कमर में कुल्हाड़ी से कई वार किए और बैग छीनने की कोशिश की।

विज्ञापन
विज्ञापन


उसके बैग नहीं देने पर उन्होंने कई वार किए। जिससे वह नीचे गिर गया। नीचे गिरने के बाद सिर के साथ ही कमर पर फिर से वार कर वह उसका बैग छीन ले गए। जांच के बाद पता लगा कि बैग में 95 हजार 300 रुपये थे। पुलिस ने ब्रिजपाल के बयान पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


चार दिन में दूसरी वारदात
सोनीपत में पेट्रोल पंप पर चार दिन में लूट की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले 11 अगस्त की रात को बहालगढ़ रोड स्थित शिव शंकर फिलिंग स्टेशन से 2.26 लाख रुपये की लूटपाट की गई थी। हमलावर वहां पर कुर्ता पहनकर व सिर पर हेलमेट लगाकर आए थे। वहां भी सेल्समैन को कुल्हाड़ी से हमला कर व पिस्तौल दिखाकर नकदी लूटी गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed