टीकमगढ़ जिले के मझगवां गांव में चबाने के लिए तंबाकू न देने पर 58 वर्षीय किसान भगवान दास साहू की बेरहमी से कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी साहब सिंह परमार को गिरफ्तार कर लिया। घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया।
जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि 12 जनवरी की सुबह भगवान दास साहू खेत पर आग ताप रहे थे। इसी दौरान आरोपी साहब सिंह परमार वहां पहुंचा। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जब सुबह शौच के लिए जा रहा था, तब उसने भगवान दास साहू से खाने के लिए तंबाकू मांगी। इस पर मृतक ने उसे डांटते हुए कहा कि वह रोज तंबाकू मांगता है और उसे घर से लेकर आया करे।
इस बात से आरोपी बुरी तरह नाराज हो गया और गुस्से में आकर हाथ में ली कुल्हाड़ी से भगवान दास साहू के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोट लगने के कारण भगवान दास साहू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई।
ये भी पढ़ें- गुदड़ी के लाल कर गए कमाल, पार्क में बैठकर पढ़े और पा ली सरकारी नौकरी
एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस मामले की आगे की विवेचना कर रही है। तंबाकू जैसी मामूली बात पर की गई इस हत्या ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।