{"_id":"690907755aefa3c1ba0c5ec1","slug":"due-to-enmity-the-former-vice-president-of-the-municipal-council-shot-and-killed-the-councilors-father-in-law-sonipat-news-c-197-1-snp1001-144748-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में महिला पार्षद के ससुर की गोली मारकर की हत्या:पूर्व उपाध्यक्ष लंबू ने किए फायर, चुनावी रंजिश का मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    सोनीपत में महिला पार्षद के ससुर की गोली मारकर की हत्या:पूर्व उपाध्यक्ष लंबू ने किए फायर, चुनावी रंजिश का मामला
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)             
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 09:45 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                पिछले कार्यकाल में सुनील लंबू वार्ड नंबर 12 से पार्षद के अलावा नगर पालिका के उपाध्यक्ष भी थे। इसी वार्ड से चुनाव में सोनिया शर्मा ने उनकी पत्नी को हराकर जीत हासिल की थी। इसके बाद से ही दोनों पक्षों में राजनीतिक तनाव चल रहा था।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        चुनावी रंजिश में पार्षद के ससुर की गोली मारकर हत्या
                                    - फोटो : संवाद 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
शास्त्री नगर में सोमवार देर रात नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील लंबू ने वार्ड नंबर 12 की पार्षद सोनिया शर्मा के ससुर रामकरण शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। चुनावी रंजिश को इस हमले की वजह बताया जा रहा है। गोली लगने से रामकरण गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सोनीपत के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी भाग गए। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे रामकरण शर्मा अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से कार में निकले थे। जब वह सिविल अस्पताल के पास पहुंचे तो सुनील लंबू ने अचानक उनकी गाड़ी पर कई फायर कर दिए। गोली सीधे रामकरण के कंधे और सीने के पास लगी जिससे वह गाड़ी में ही लहूलुहान होकर गिर पड़े।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            वारदात के के बाद आरोपी सुनील लंबू मौके से फरार हो गया। फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल रामकरण को अस्पताल पहुंचाया। नाजुक हालत को देखते हुए उनको सोनीपत के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना गन्नौर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घटनास्थल से कई खाली कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सुनील लंबू को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। हत्या की वारदात के बाद दो पक्षों के बीच तनाव के हालत को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
राजनीतिक रंजिश को लेकर हत्या करने का आरोप
मामला पुरानी राजनीतिक रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। पिछले कार्यकाल में सुनील लंबू वार्ड नंबर 12 से पार्षद के अलावा नगर पालिका के उपाध्यक्ष भी थे। इसी वार्ड से चुनाव में सोनिया शर्मा ने उनकी पत्नी को हराकर जीत हासिल की थी। इसके बाद से ही दोनों पक्षों में राजनीतिक तनाव चल रहा था। निकाय चुनाव में हार की वजह से सुनील लंबू रामकरण शर्मा से खुन्नस खाए था। हालांकि, किसी भी पक्ष की तरफ से पहले थाना में शिकायत नहीं की गई। इस वजह से रामकरण शर्मा को भी इस बाद का अंदाजा नहीं था कि हार की प्रतिशोध में सुनील लंबू उन्हें गोली मार देगा। सरेआम फायरिंग के बाद वहां दहशत फैल गई।