{"_id":"68c5a0dcb77c6e96bd06ea34","slug":"man-burnt-dead-body-found-in-sonipat-2025-09-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sonipat: सड़क किनारे मिला युवक का अर्धनग्न जला हुआ शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat: सड़क किनारे मिला युवक का अर्धनग्न जला हुआ शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 13 Sep 2025 10:20 PM IST
विज्ञापन
सार
सड़क पर होटल के पास युवक का अर्धनग्न जला हुआ शव बरामद हुआ है। शव के चेहरे और सीने को जलाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
नेशनल हाईवे-44 पर बहालगढ़ से मुरथल जाने वाली सड़क पर होटल के पास युवक का अर्धनग्न जला हुआ शव बरामद हुआ है। शव के चेहरे और सीने को जलाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद युवक के शव को खुर्द-बुर्द करने और पहचान मिटाने का प्रयास किया गया है। पुलिस की कोशिश के बावजूद शिनाख्त नहीं हो सकी।
हनुमान नगर निवासी मनोज शर्मा ने बहालगढ़ थाने में केस दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि वह बहालगढ़ स्थित आरबीआई कंपनी में नौकरी करते हैं। वह शुक्रवार को बहालगढ़ आए थे। ऑटो में सवार होकर मुरथल की तरफ जाने लगे। जब हाईवे के पास स्थित होटल सरोवर पोर्टिको के पास खुले मैदान के निकट पहुंचे तो लघुशंका के लिए ऑटो से उतर गए। उन्हें रास्ते में कूड़ा बीन रही एक महिला मिली और उसने उन्हें नीम के पास शव पड़े होने की सूचना दी। मौके पर देखा कि युवक का शव पड़ा था और शरीर पर सिर्फ अंडरवियर था। चेहरा और सीना जला हुआ था।
बहालगढ़ थाना पुलिस ने जांच की और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। शव की शिनाख्त और हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। थाना पुलिस के अनुसार, मौत का कारण और घटना की असलियत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।

Trending Videos
हनुमान नगर निवासी मनोज शर्मा ने बहालगढ़ थाने में केस दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि वह बहालगढ़ स्थित आरबीआई कंपनी में नौकरी करते हैं। वह शुक्रवार को बहालगढ़ आए थे। ऑटो में सवार होकर मुरथल की तरफ जाने लगे। जब हाईवे के पास स्थित होटल सरोवर पोर्टिको के पास खुले मैदान के निकट पहुंचे तो लघुशंका के लिए ऑटो से उतर गए। उन्हें रास्ते में कूड़ा बीन रही एक महिला मिली और उसने उन्हें नीम के पास शव पड़े होने की सूचना दी। मौके पर देखा कि युवक का शव पड़ा था और शरीर पर सिर्फ अंडरवियर था। चेहरा और सीना जला हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बहालगढ़ थाना पुलिस ने जांच की और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। शव की शिनाख्त और हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। थाना पुलिस के अनुसार, मौत का कारण और घटना की असलियत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
20 से 25 वर्ष हो सकती है युवक की उम्र
पुलिस के अनुसार, शव को देखकर लग रहा है कि किसी ने हत्या कर सबूत मिटाने के इरादे से उसे जलाने की कोशिश की होगी। हाईवे किनारे इस तरह शव जलाकर हमलावरों ने पुलिस को चुनौती दी है। पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती शव की पहचान करना है। जांच अधिकारी अनिल ने बताया कि युवक की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष रही होगी। पुलिस पहचान के हरसंभव प्रयास कर रही है।
आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ गुमशुदा लोगों की सूची से भी मिलान किया जा रहा है। पता लगाया जाएगा कि युवक का अधजला शव मिलने के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शिनाख्त के बाद हमलावरों का सुराग लग सकेगा। -रविंद्र सिंह, पुलिस प्रवक्ता, सोनीपत