{"_id":"68c5d781f6bd05b5a90d44b2","slug":"1958-mt-urea-rack-reached-the-railway-station-sonipat-news-c-197-1-snp1008-142211-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: रेलवे स्टेशन पर पहुंची 1958 एमटी यूरिया की रैक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: रेलवे स्टेशन पर पहुंची 1958 एमटी यूरिया की रैक
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:13 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सोनीपत। रेलवे स्टेशन पर शनिवार को 1958 मीट्रिक टन (एमटी) यूरिया खाद की रैक पहुंची। दो दिन के अंदर जिले में 400 से अधिक खाद विक्रेताओं की दुकानों पर यूरिया पहुंचाई जाएगी। इसके बाद किसानों को खाद का वितरण किया जाएगा।
खाद आने से किसानों को रबी सीजन में किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी। कृषि विभाग ने यूरिया व डीएपी खाद का भंडारण बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है।
रबी सीजन सितंबर के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ हो जाता है। जिले में रबी सीजन के दौरान जहां करीब 15 हजार एमटी डीएपी खाद की मांग रहती है, वहीं 60 हजार एमटी के करीब यूरिया खाद की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कृषि विभाग ने अक्तूबर 2025 से मार्च 2026 तक के लिए खाद की डिमांड तैयार कर मुख्यालय भेजी थी।
मुख्यालय ने विभाग की ओर से भेजी गई डिमांड काे मंजूरी दे रही है। इसी के तहत 1958 एमटी यूरिया खाद का रैक सोनीपत पहुंच चुका है, ताकि किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाई जा सके।
इससे पहले जिला के किसानों को खरीफ सीजन के शुरुआती दौर में खाद किल्लत का सामना करना पड़ा था। खाद लेने के लिए किसानों को विक्रेताओं के चक्कर लगाने पड़े थे।
कई जगह पुलिस की देखरेख में खाद मुहैया करवाई गई थी। खरीफ सीजन के अंतिम दौर में किसान अपनी फसलों को बेचने के लिए मंडियों में पहुंचने लगे हैं। साथ ही रबी सीजन में फसलों की बिजाई के लिए खाद की खरीदारी कर रहे हैं।
वर्जन
रबी का सीजन प्रारंभ होने वाला है। किसानों को खाद की किल्लत का सामना न करना पड़े, इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। शनिवार को सोनीपत स्टेशन पर 1958 एमटी यूरिया खाद का रैक लगी। किसान जरूरत अनुसार ही खाद को पक्के बिल पर खरीदें।-डॉ. पवन शर्मा, उपनिदेशक, कृषि विभाग, सोनीपत।

Trending Videos
खाद आने से किसानों को रबी सीजन में किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी। कृषि विभाग ने यूरिया व डीएपी खाद का भंडारण बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है।
रबी सीजन सितंबर के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ हो जाता है। जिले में रबी सीजन के दौरान जहां करीब 15 हजार एमटी डीएपी खाद की मांग रहती है, वहीं 60 हजार एमटी के करीब यूरिया खाद की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कृषि विभाग ने अक्तूबर 2025 से मार्च 2026 तक के लिए खाद की डिमांड तैयार कर मुख्यालय भेजी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यालय ने विभाग की ओर से भेजी गई डिमांड काे मंजूरी दे रही है। इसी के तहत 1958 एमटी यूरिया खाद का रैक सोनीपत पहुंच चुका है, ताकि किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाई जा सके।
इससे पहले जिला के किसानों को खरीफ सीजन के शुरुआती दौर में खाद किल्लत का सामना करना पड़ा था। खाद लेने के लिए किसानों को विक्रेताओं के चक्कर लगाने पड़े थे।
कई जगह पुलिस की देखरेख में खाद मुहैया करवाई गई थी। खरीफ सीजन के अंतिम दौर में किसान अपनी फसलों को बेचने के लिए मंडियों में पहुंचने लगे हैं। साथ ही रबी सीजन में फसलों की बिजाई के लिए खाद की खरीदारी कर रहे हैं।
वर्जन
रबी का सीजन प्रारंभ होने वाला है। किसानों को खाद की किल्लत का सामना न करना पड़े, इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। शनिवार को सोनीपत स्टेशन पर 1958 एमटी यूरिया खाद का रैक लगी। किसान जरूरत अनुसार ही खाद को पक्के बिल पर खरीदें।-डॉ. पवन शर्मा, उपनिदेशक, कृषि विभाग, सोनीपत।