सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   A case of betrayal: A robbery plot hatched within the confines of a home.

विश्वासघात की वारदात : घर की चौखट के भीतर पनपी लूट की साजिश

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 01:15 AM IST
विज्ञापन
A case of betrayal: A robbery plot hatched within the confines of a home.
मधु कॉलोनी में कारोबारी के घर पर हुई चोरी की निशानदेही कराने पहुंची पुलिस टीम। संवाद
विज्ञापन
यमुनानगर। मधु कॉलोनी की जिस कोठी में वर्षों से भरोसे और सुरक्षा का माहौल था, वहीं से एक ऐसी साजिश ने जन्म लिया, जिसने कारोबारी प्रवीण गर्ग और उनके परिवार को दहला दिया। ढाई साल पहले हुई लूट की इस वारदात में अब जो सच सामने आया है, वह रिश्तों और विश्वास पर गहरा सवाल खड़ा करता है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस पूरी लूट की पटकथा घर में काम करने वाले नेपाली नौकर ने ही लिखी थी, जिसने मालिक के विश्वास को ही हथियार बना लिया।
Trending Videos

आर्थिक अपराध शाखा की जांच में सामने आया कि आरोपी भरत, जिसका असली नाम हरी बोहरा उर्फ हरीश उर्फ हीनू है, लंबे समय से कारोबारी की कोठी में काम कर रहा था। रोजमर्रा की दिनचर्या, घर के कमरों की बनावट, आने-जाने के रास्ते और सुरक्षा की कमजोर कड़ियां सब कुछ उसकी नजर में था। इसी जानकारी के सहारे उसने अपने साथियों को तैयार किया और लूट की योजना बनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन

13 जून 2023 की रात कोठी में जो हुआ, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। आरोपी अपने साथियों के साथ घर में घुसे, हथियारों के बल पर कारोबारी को बंधक बनाया, हाथ-पैर बांधे और मारपीट करते हुए लाखों की लूट को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी अलग-अलग शहरों में छिपते रहे और मामला समय के साथ ठंडे बस्ते में जाता नजर आने लगा।

हालांकि आर्थिक अपराध शाखा ने इस केस को छोड़ा नहीं। देश के अन्य हिस्सों में इसी तरह की वारदातों के पैटर्न सामने आने के बाद पुराने रिकॉर्ड खंगाले गए। तकनीकी जांच और मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस की कड़ी पुणे तक जा पहुंची। वहां से मुख्य आरोपी भरत और उसके साथी विशाल को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया।

दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर यमुनानगर लाकर मधु कॉलोनी में मौका-ए-वारदात की निशानदेही कराई गई। पीड़ित कारोबारी ने भी अपने पूर्व नौकर की पहचान कर ली। पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, बल्कि एक बड़े गिरोह तक पहुंचने की शुरुआत है। अब जांच की अगली कड़ी में फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है, ताकि इस विश्वासघात की पूरी परतें सामने लाई जा सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed