सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Blind murder case solved: Yamunanagar police arrest three accused in 3 hours

ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश: 3 घंटे में यमुनानगर पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी की तलाश जारी

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 26 Dec 2025 05:06 PM IST
सार

एएसपी ने बताया कि मामले में कुल चार लोग शामिल हैं, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, ताकि हत्या में इस्तेमाल चाकू, बाइक और अन्य सामान बरामद किया जा सके।

विज्ञापन
Blind murder case solved: Yamunanagar police arrest three accused in 3 hours
आरोपी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यमुनानगर में अपराध शाखा-1 और शाखा-2 की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर केस का मात्र तीन घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले में एक और आरोपी की तलाश जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि 25 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव सुडैल के पास राक्षी नदी के पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।

Trending Videos


पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त महमूदपुर निवासी 42 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई। मृतक के भाई सुनील कुमार की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया।जांच में पता चला कि वारदात 23 दिसंबर की रात को अंजाम दी गई। मुख्य आरोपी रवि कुमार, जो वर्धमान कंपनी (गांव खेड़ी रांगडॉन) में सिक्योरिटी गार्ड था, मृतक अनिल कुमार से रंजिश रखता था क्योंकि अनिल कंपनी में उसकी शिकायतें किया करता था। रंजिश के चलते रवि ने अपने साथियों वंश और सनी उर्फ चन्नी को बुलाया और तीनों ने मिलकर योजना बनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन




आरोपियों ने सिक्योरिटी गार्ड के कमरे में ही चाकू से अनिल पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को अनिल की ही बाइक पर लादकर राक्षी नदी के पुल के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने गांव काजल माजरा छछरौली निवासी रवि कुमार, वंश और सनी उर्फ चन्नी को गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी ने बताया कि मामले में कुल चार लोग शामिल हैं, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, ताकि हत्या में इस्तेमाल चाकू, बाइक और अन्य सामान बरामद किया जा सके। इस सफल कार्रवाई के लिए अपराध शाखा-1 इंचार्ज राजकुमार और शाखा-2 इंचार्ज राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम की सराहना की जा रही है। टीम में उप निरीक्षक सतीश कुमार, एएसआई योगेश, विकास, अंकित, राजीव और अजय आदि शामिल रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed