सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Gangster Venkat Garg in Yamunanagar took responsibility for firing in Sadhaura, posted on social media

बदमाशों का आतंक: गैंगस्टर वेंकेट गर्ग ने ली साढौरा में गोली चलाने की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की पोस्ट

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Sun, 14 Sep 2025 12:18 PM IST
विज्ञापन
सार

साढौरा में कच्चा किला के पास रहने वाले नीरज के घर पर शनिवार देर रात फायरिंग कर दी थी। बदमाशों ने कुल छह राउंड गोली चलाई। गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी।  गनीमत यह रही की गोली किसी को नहीं लगी। गोली चलने की घटना के बाद एसपी कमलदीप गोयल ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली।

Gangster Venkat Garg in Yamunanagar took responsibility for firing in Sadhaura, posted on social media
पुलिस - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साढौरा में कच्चा किला गुरुद्वारा के पास नीरज कुमार के घर पर गोली चलाने की जिम्मेदारी गैंगस्टर वेंकेट गर्ग नारायणगढ़ ने ली है। वेंकेट गर्ग ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड की। जिसमें उसने कहा है कि साढौरा में जो गोली चली है वह उसने ही चलवाई है। मामले में गैंगस्टर की एंट्री के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई है। बताया जा रहा है कि वेंकेट इन दिनों विदेश में है। इसी साल नारायणगढ़ में बसपा प्रत्याशी हरबिलास की हत्या में भी वेंकेट गर्ग का नाम आया था। वेंकेट समेत कई आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया था।

loader
Trending Videos




यह लिखा पोस्ट में
वेंकेट गर्ग नारायणगढ़ के नाम से जो पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड की गई है उसमें लिखा है, राम राम सभी भाइयों को। मैं वेंकेट गर्ग जो साढौरा में गोली चली है नीरज एजेंट के घर वो मैंने चलवाई है। इसने हमारे बहुत भाइयों के पैसे खा रखे हैं और रास्ते में अपहरण करवा रखा है। बहुत भाइयों के घर बर्बाद कर रहे हैं बाहर भेजने के नाम पर। अपना एक भाई हरियाणा पुलिस नने पकड़ लिया है उसका नाम साहिल पिता का नाम परवीन बरवाला हिसार का रहने वाला है। हम अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। पुलिस कुछ भी गलत ना करे, उसके पास कोई हथियार नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


रातभर घेराबंदी करके एक आरोपी पकड़ा
नीरज कुमार के घर पर गोली चलाने के बाद दोनों बदमाश भाग रहे थे तभी पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर दी। साढौरा में पहाड़ीपुर नाका के पास उन्हें घेर लिया। इसके बाद आरोपी बिना नंबर की बाइक को वहीं छोड़ कर खेतों में छिप गए। जिसमें पुलिस ने हिसार के बरवाला निवासी साहिल को पकड़ लिया। पुलिस साहिल से पूछताछ कर रही है। पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

रात को किए थे छह फायर
साढौरा में कच्चा किला के पास रहने वाले नीरज के घर पर शनिवार देर रात फायरिंग कर दी थी। बदमाशों ने कुल छह राउंड गोली चलाई। गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी।  गनीमत यह रही की गोली किसी को नहीं लगी। गोली चलने की घटना के बाद एसपी कमलदीप गोयल ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। नीरज कुमार लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं। आरोपियों ने नीरज कुमार के घर के बाहर खड़े होकर छह राउंड फायर किये। जिनमें से दो गोली नीरज कुमार के घर में लगी रेलिंग पर, दो गोली घर के उपर बने चौबारे पर लगे शीशे पर और दो गोली दीवार पर लगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed