{"_id":"68c664123ef8ca0d4a0c845f","slug":"gangster-venkat-garg-in-yamunanagar-took-responsibility-for-firing-in-sadhaura-posted-on-social-media-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"बदमाशों का आतंक: गैंगस्टर वेंकेट गर्ग ने ली साढौरा में गोली चलाने की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की पोस्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बदमाशों का आतंक: गैंगस्टर वेंकेट गर्ग ने ली साढौरा में गोली चलाने की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की पोस्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:18 PM IST
विज्ञापन
सार
साढौरा में कच्चा किला के पास रहने वाले नीरज के घर पर शनिवार देर रात फायरिंग कर दी थी। बदमाशों ने कुल छह राउंड गोली चलाई। गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। गनीमत यह रही की गोली किसी को नहीं लगी। गोली चलने की घटना के बाद एसपी कमलदीप गोयल ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली।

पुलिस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
साढौरा में कच्चा किला गुरुद्वारा के पास नीरज कुमार के घर पर गोली चलाने की जिम्मेदारी गैंगस्टर वेंकेट गर्ग नारायणगढ़ ने ली है। वेंकेट गर्ग ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड की। जिसमें उसने कहा है कि साढौरा में जो गोली चली है वह उसने ही चलवाई है। मामले में गैंगस्टर की एंट्री के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई है। बताया जा रहा है कि वेंकेट इन दिनों विदेश में है। इसी साल नारायणगढ़ में बसपा प्रत्याशी हरबिलास की हत्या में भी वेंकेट गर्ग का नाम आया था। वेंकेट समेत कई आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया था।

Trending Videos
यह लिखा पोस्ट में
वेंकेट गर्ग नारायणगढ़ के नाम से जो पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड की गई है उसमें लिखा है, राम राम सभी भाइयों को। मैं वेंकेट गर्ग जो साढौरा में गोली चली है नीरज एजेंट के घर वो मैंने चलवाई है। इसने हमारे बहुत भाइयों के पैसे खा रखे हैं और रास्ते में अपहरण करवा रखा है। बहुत भाइयों के घर बर्बाद कर रहे हैं बाहर भेजने के नाम पर। अपना एक भाई हरियाणा पुलिस नने पकड़ लिया है उसका नाम साहिल पिता का नाम परवीन बरवाला हिसार का रहने वाला है। हम अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। पुलिस कुछ भी गलत ना करे, उसके पास कोई हथियार नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रातभर घेराबंदी करके एक आरोपी पकड़ा
नीरज कुमार के घर पर गोली चलाने के बाद दोनों बदमाश भाग रहे थे तभी पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर दी। साढौरा में पहाड़ीपुर नाका के पास उन्हें घेर लिया। इसके बाद आरोपी बिना नंबर की बाइक को वहीं छोड़ कर खेतों में छिप गए। जिसमें पुलिस ने हिसार के बरवाला निवासी साहिल को पकड़ लिया। पुलिस साहिल से पूछताछ कर रही है। पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
रात को किए थे छह फायर
साढौरा में कच्चा किला के पास रहने वाले नीरज के घर पर शनिवार देर रात फायरिंग कर दी थी। बदमाशों ने कुल छह राउंड गोली चलाई। गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। गनीमत यह रही की गोली किसी को नहीं लगी। गोली चलने की घटना के बाद एसपी कमलदीप गोयल ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। नीरज कुमार लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं। आरोपियों ने नीरज कुमार के घर के बाहर खड़े होकर छह राउंड फायर किये। जिनमें से दो गोली नीरज कुमार के घर में लगी रेलिंग पर, दो गोली घर के उपर बने चौबारे पर लगे शीशे पर और दो गोली दीवार पर लगी।