रादौर। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बुधवार को 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। शुभारंभ महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी मिक्षा रंगा की देखरेख में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान सीडीपीओ कुसुम लता ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 16 अक्तूबर तक पोषण माह मनाया जाएगा। इसके तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, ताकि महिलाओं और बच्चों में कुपोषण के स्तर को कम किया सके।
उन्होंने कहा कि पोषण माह कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला स्तर पर पोषण एंथम, पोषण शपथ का आयोजन होगा, ताकि अति कुपोषित बच्चों का चयन कर उन्हें सामान्य श्रेणी में लाया जा सके। सीडीपीओ ने कहा कि पोषण माह के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी, इसमें जल संरक्षण, मां की रसोई, विस्थापितों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर, नवजात बच्चों और दूध पिलाने वाली माताओं को पोषण स्तर बढ़ाने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर सुपरवाइजर वंदना कांबोज, मीना कांबोज, ललतेश कांबोज, नीता, रीतू शर्मा, बिमलेश, शिवानी कांबोज, मोनू सिंह, पार्षद श्रीकांत, रेनू, सुनीता, इशरो देवी, ललतेश, संतोष व अन्य उपस्थित रहीं। संवाद