{"_id":"69037c298957e184c601f110","slug":"21-year-old-woman-dies-of-swine-flu-in-una-himachal-pradesh-2025-10-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल प्रदेश: ऊना में स्वाइन फ्लू से 21 वर्षीय युवती की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने सात परिजनों के लिए सैंपल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    हिमाचल प्रदेश: ऊना में स्वाइन फ्लू से 21 वर्षीय युवती की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने सात परिजनों के लिए सैंपल
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, बड़ूही (ऊना)।             
                              Published by: अंकेश डोगरा       
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 08:26 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                Swine Flu Cases In Himachal: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में स्वाइन फ्लू से 21 वर्षीय युवती की मौत हो गई है। पीजीआई में जांच के दौरान युवती की स्वाइन फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद युवती ने दम तोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर...
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        स्वाइन फ्लू के लक्षण
                                    - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत चौकीमन्यार की 21 वर्षीय युवती की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है। मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। विभाग ने गांव में स्वास्थ्य जांच और जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है, ताकि संक्रमण के फैलाव पर समय रहते काबू पाया जा सके। युवती को कुछ दिन पहले तेज बुखार, सिरदर्द और सांस लेने में तकलीफ हुई थी।
 
परिजन उसे सीएचसी धुसाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया। वहां भी तबीयत में सुधार न होने और स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर चिकित्सकों ने युवती को पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया। पीजीआई में जांच के दौरान युवती की स्वाइन फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद युवती ने दम तोड़ दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृतका के परिजनों सहित सात लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे। इन सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            टीम ने गांव में जाकर दवाइयां वितरित कीं और लोगों को स्वाइन फ्लू से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही विभाग की टीमें सक्रिय हो गईं। चौकी मन्यार और आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
                                                                                                                         
                                                प्रारंभिक लक्षण (1-3 दिन में दिखाई देते हैं): तेज बुखार (100°F से ऊपर, अचानक शुरू)
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
गंभीर लक्षण (तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें):सांस लेने में तकलीफ या सीने में दर्द
 
                                                                                                
                            - ठंड लगना और कंपकंपी
- गले में खराश
- सूखी खांसी
- नाक बहना या बंद नाक
- सिरदर्द
- शरीर में दर्द (मांसपेशियों और जोड़ों में)
- अत्यधिक थकान/कमजोरी
गंभीर लक्षण (तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें):सांस लेने में तकलीफ या सीने में दर्द
- होंठ या त्वचा का नीला पड़ना
- लगातार उल्टी या डिहाइड्रेशन
- चक्कर आना या बेहोशी
- दौरे पड़ना
- भ्रम या मानसिक स्थिति में बदलाव
                                                                                                                         
                                                बच्चों में अतिरिक्त लक्षण:तेज सांस चलना या सांस रुकना
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
रोकथाम के उपाय:बार-बार साबुन से हाथ धोएं
 
                                                                                                
                            - खाना-पीना बंद करना
- रोते समय आंसू न आना
- बुखार के साथ दाने
रोकथाम के उपाय:बार-बार साबुन से हाथ धोएं
- मास्क पहनें (विशेषकर भीड़ में)
- खांसते-छींकते समय मुंह ढकें
- कमजोर इम्यून व्यक्ति (बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती) से दूरी
- H1N1 वैक्सीन लगवाएं (डॉक्टर की सलाह से)।
