{"_id":"68c6c534d9fccb078f09cb94","slug":"158-grams-of-opium-pods-recovered-from-a-youth-of-punjab-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-144343-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: पंजाब के युवक से 158 ग्राम अफीम डोडे बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: पंजाब के युवक से 158 ग्राम अफीम डोडे बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:06 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कोट कहलूर पुलिस ने मजारी में पकड़ा आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी
स्वारघाट(बिलासपुर)। थाना कोट कहलूर पुलिस ने गश्त के दौरान पंजाब के एक युवक से 158 ग्राम अफीम डोडे बरामद किए हैं। आरोपी पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की टीम शनिवार शाम को गश्त करते हुए पंजाब की सीमा पर बसे मजारी गांव पहुंची। मजारी के पास सामने आ रहा एक युवक पुलिस को देख घबरा गया। उसने अपनी जेब से निकाल कर पॉलीथीन का लिफाफा सड़क किनारे फेंका और भागने लगा। पुलिस के कर्मियों ने कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया। फेंके गए पॉलिथीन को भी ढूंढा गया। उसमें 158 ग्राम अफीम डोडे पाए गए। आरोपी की पहचान जसवंत सिंह निवासी अगमपुर जिला रोपड़ पंजाब के रूप में की गई है। डीएसपी श्री नयनादेवी जी विक्रांत बोंसरा ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
स्वारघाट(बिलासपुर)। थाना कोट कहलूर पुलिस ने गश्त के दौरान पंजाब के एक युवक से 158 ग्राम अफीम डोडे बरामद किए हैं। आरोपी पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की टीम शनिवार शाम को गश्त करते हुए पंजाब की सीमा पर बसे मजारी गांव पहुंची। मजारी के पास सामने आ रहा एक युवक पुलिस को देख घबरा गया। उसने अपनी जेब से निकाल कर पॉलीथीन का लिफाफा सड़क किनारे फेंका और भागने लगा। पुलिस के कर्मियों ने कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया। फेंके गए पॉलिथीन को भी ढूंढा गया। उसमें 158 ग्राम अफीम डोडे पाए गए। आरोपी की पहचान जसवंत सिंह निवासी अगमपुर जिला रोपड़ पंजाब के रूप में की गई है। डीएसपी श्री नयनादेवी जी विक्रांत बोंसरा ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन