{"_id":"68c6b3020a58c00f4e0a03f0","slug":"rakesh-became-the-head-of-tgt-arts-union-for-the-third-time-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-144309-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: तीसरी बार टीजीटी आर्ट्स संघ के प्रधान बने राकेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: तीसरी बार टीजीटी आर्ट्स संघ के प्रधान बने राकेश
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन

जिला टीजीटी आर्ट्स एसोसिएशन की नव नियुक्त कार्यकारिणी। स्रोत: एसोसिएशन
विज्ञापन
संतोष धीमान को सौंपी महिला विंग की कमान
पदोन्नति सूची को लेकर शिक्षा मंत्री से मिलेगगा संघ
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। जिला टीजीटी आर्ट्स एसोसिएशन के चुनाव घुमारवीं में हुए, जिसमें लगातार तीसरी बार राकेश चौधरी को एसोसिएशन का प्रधान चुना गया। वहीं संतोष धीमान को महिला विंग की कमान सौंपी गई। चुनाव प्रदेश एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कौशल की देखरेख में हुए।
नई कार्यकारिणी में पवन शर्मा को महासचिव और प्रवीण चंदेल को कोषाध्यक्ष चुना गया है। महिला विंग की प्रधान संतोष धीमान को महिला विंग के गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनियुक्त प्रधान राकेश चौधरी ने कहा कि टीजीटी ऑटर्स शिक्षकों की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें राज्य स्तर पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पदोन्नति सूची को लेकर जल्द ही शिक्षा मंत्री से मुलाकात की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही शेष कार्यकारिणी का गठन भी कर लिया जाएगा। इस मौके पर घुमारवीं खंड के प्रधान अनिल कुमार, मदन शर्मा, कुमंत राज सुमन, प्रवीण शर्मा, झंडूता के प्रधान विनोद गौतम, रूपलाल, सदर बिलासपुर के प्रधान गोपाल शर्मा, महासचिव राजेंद्र सिंह, रूपलाल, महेंद्र और विजय कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Trending Videos
पदोन्नति सूची को लेकर शिक्षा मंत्री से मिलेगगा संघ
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। जिला टीजीटी आर्ट्स एसोसिएशन के चुनाव घुमारवीं में हुए, जिसमें लगातार तीसरी बार राकेश चौधरी को एसोसिएशन का प्रधान चुना गया। वहीं संतोष धीमान को महिला विंग की कमान सौंपी गई। चुनाव प्रदेश एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कौशल की देखरेख में हुए।
नई कार्यकारिणी में पवन शर्मा को महासचिव और प्रवीण चंदेल को कोषाध्यक्ष चुना गया है। महिला विंग की प्रधान संतोष धीमान को महिला विंग के गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनियुक्त प्रधान राकेश चौधरी ने कहा कि टीजीटी ऑटर्स शिक्षकों की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें राज्य स्तर पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पदोन्नति सूची को लेकर जल्द ही शिक्षा मंत्री से मुलाकात की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही शेष कार्यकारिणी का गठन भी कर लिया जाएगा। इस मौके पर घुमारवीं खंड के प्रधान अनिल कुमार, मदन शर्मा, कुमंत राज सुमन, प्रवीण शर्मा, झंडूता के प्रधान विनोद गौतम, रूपलाल, सदर बिलासपुर के प्रधान गोपाल शर्मा, महासचिव राजेंद्र सिंह, रूपलाल, महेंद्र और विजय कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन