{"_id":"68c57082bc15c7e2a106bc54","slug":"57-patients-were-examined-at-swarghat-bus-stand-29-were-tested-for-bone-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-144227-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: स्वारघाट बस स्टैंड पर 57 मरीजों की जांच, 29 के हुए टेस्ट-हड्डी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: स्वारघाट बस स्टैंड पर 57 मरीजों की जांच, 29 के हुए टेस्ट-हड्डी
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। विधानसभा क्षेत्र श्री नयना देवी जी की ग्राम पंचायत कुटैहला के स्वारघाट बस अड्डा पर सांसद मोबाइल की टीम ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। यह शिविर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में लगा।
शिविर में कुल 57 लोगों की ओपीडी जांच की गई, जिनमें से 29 के अलग-अलग टेस्ट किए गए। हड्डी-जोड़ से संबंधित 22 मरीज सबसे अधिक रहे। इसके अलावा अन्य रोगों के मरीज रहे। शिविर डॉ. अशोक के नेतृत्व लगा, जिसमें लैब तकनीशियन सीमा धीमान, फार्मासिस्ट काजल और पायलट बंटी ने सहयोग दिया। मरीजों को मुफ्त दवाइयां और परामर्श भी उपलब्ध कराया गया। पंचायत प्रधान बालकृष्ण ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में ऐसे शिविर बेहद मददगार हैं।

Trending Videos
बिलासपुर। विधानसभा क्षेत्र श्री नयना देवी जी की ग्राम पंचायत कुटैहला के स्वारघाट बस अड्डा पर सांसद मोबाइल की टीम ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। यह शिविर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में लगा।
शिविर में कुल 57 लोगों की ओपीडी जांच की गई, जिनमें से 29 के अलग-अलग टेस्ट किए गए। हड्डी-जोड़ से संबंधित 22 मरीज सबसे अधिक रहे। इसके अलावा अन्य रोगों के मरीज रहे। शिविर डॉ. अशोक के नेतृत्व लगा, जिसमें लैब तकनीशियन सीमा धीमान, फार्मासिस्ट काजल और पायलट बंटी ने सहयोग दिया। मरीजों को मुफ्त दवाइयां और परामर्श भी उपलब्ध कराया गया। पंचायत प्रधान बालकृष्ण ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में ऐसे शिविर बेहद मददगार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन