{"_id":"681c9c9c80d96d588301845b","slug":"cooperative-medicine-shop-started-in-ghumarvi-hospital-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-136714-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: घुमारवीं अस्पताल में सहकारी दवा की दुकान शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: घुमारवीं अस्पताल में सहकारी दवा की दुकान शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 08 May 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को दवाइयों में मिलेगी 15 से 50 प्रतिशत तक की छूट
सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयों की मिलेगी सुविधा, सहकारिता मॉडल को मिल रहा बढ़ावा
किसानों के लिए स्थायी बिक्री केंद्र और पर्यटन कॉम्प्लेक्स की भी घोषणा
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं(बिलासपुर)। जय सहकार के मंत्र को साकार करते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने सिविल अस्पताल घुमारवीं परिसर में सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाइयों की सहकारी दुकान का शुभारंभ किया। यह पहल दी व्यास एग्रीकल्चर बहुद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड घुमारवीं द्वारा संचालित की जा रही है।
मंत्री धर्माणी ने बताया कि इस दुकान के माध्यम से ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 15 से 50 प्रतिशत तक की छूट पर दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। यह योजना न केवल नागरिकों को आर्थिक राहत देगी, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र में सहकारिता की भागीदारी को भी मजबूती देगी। कहा कि यह पहल सरकार की समावेशी विकास नीति का प्रतिबिंब है। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि निकट भविष्य में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्थायी बिक्री केंद्र की स्थापना की जाएगी, जहां स्थानीय कृषि उत्पाद सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंच सकेंगे। इससे किसानों को बेहतर बाजार मिलेगा और आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा। बताया कि घुमारवीं में 100 करोड़ रुपये की लागत से एक पर्यटन कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी जारी है, जो क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेगा। किसानों के लिए चलाई जा रही हल्दी खरीद योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि सरकार उन्हें 9,000 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य दे रही है, जिससे उनकी आमदनी में सुधार होगा।
स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में दवा वितरण और पर्ची निर्माण काउंटर को अलग-अलग किया जाए, ताकि मरीजों को बेहतर और सुव्यवस्थित सेवाएं मिल सकें। इस मौके पर एसडीएम गौरव चौधरी, बीएमओ घुमारवीं, एआरसीएस बिलासपुर, एपीएमसी चेयरमैन सतपाल, नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल, सभा अध्यक्ष ज्योति कश्यप सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयों की मिलेगी सुविधा, सहकारिता मॉडल को मिल रहा बढ़ावा
किसानों के लिए स्थायी बिक्री केंद्र और पर्यटन कॉम्प्लेक्स की भी घोषणा
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं(बिलासपुर)। जय सहकार के मंत्र को साकार करते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने सिविल अस्पताल घुमारवीं परिसर में सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाइयों की सहकारी दुकान का शुभारंभ किया। यह पहल दी व्यास एग्रीकल्चर बहुद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड घुमारवीं द्वारा संचालित की जा रही है।
मंत्री धर्माणी ने बताया कि इस दुकान के माध्यम से ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 15 से 50 प्रतिशत तक की छूट पर दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। यह योजना न केवल नागरिकों को आर्थिक राहत देगी, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र में सहकारिता की भागीदारी को भी मजबूती देगी। कहा कि यह पहल सरकार की समावेशी विकास नीति का प्रतिबिंब है। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि निकट भविष्य में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्थायी बिक्री केंद्र की स्थापना की जाएगी, जहां स्थानीय कृषि उत्पाद सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंच सकेंगे। इससे किसानों को बेहतर बाजार मिलेगा और आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा। बताया कि घुमारवीं में 100 करोड़ रुपये की लागत से एक पर्यटन कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी जारी है, जो क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेगा। किसानों के लिए चलाई जा रही हल्दी खरीद योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि सरकार उन्हें 9,000 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य दे रही है, जिससे उनकी आमदनी में सुधार होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में दवा वितरण और पर्ची निर्माण काउंटर को अलग-अलग किया जाए, ताकि मरीजों को बेहतर और सुव्यवस्थित सेवाएं मिल सकें। इस मौके पर एसडीएम गौरव चौधरी, बीएमओ घुमारवीं, एआरसीएस बिलासपुर, एपीएमसी चेयरमैन सतपाल, नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल, सभा अध्यक्ष ज्योति कश्यप सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।