{"_id":"681cb16094ea82f130022e23","slug":"migrant-women-tried-to-steal-from-a-construction-site-people-caught-them-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-136732-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: प्रवासी महिलाओं ने निर्माण स्थल से किया चोरी का प्रयास, लोगों ने पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: प्रवासी महिलाओं ने निर्माण स्थल से किया चोरी का प्रयास, लोगों ने पकड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 08 May 2025 11:52 PM IST
विज्ञापन

घुमारवीं में निर्माण स्थल से प्रवासी महिलाओं द्वारा सामान चुराने के बाद इकट्ठा हुई भीड़ और जब्त

Trending Videos
-बस स्टैंड पर चेन स्नैचिंग के बाद दो निर्माण स्थलों पर चोरी की कोशिश, संगठित गिरोह की आशंका
घुमारवीं में बढ़ती चोरी और स्नेचिंग की वारदातों ने बढ़ाई लोगों की चिंता
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं(बिलासपुर)। घुमारवीं शहर में बीते दो दिन के भीतर चोरी और चेन स्नैचिंग की दो बड़ी घटनाओं ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। गत बुधवार को जहां बस स्टैंड पर एक स्थानीय महिला से चेन स्नैचिंग की गई, वहीं वीरवार को प्रवासी महिलाओं द्वारा दो अलग-अलग निर्माण स्थलों से चोरी का प्रयास किया गया। पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ये महिलाएं कबाड़ बीनने का काम करती हैं और वीरवार को मिनी सचिवालय घुमारवीं की निर्माणाधीन साइट पर पहुंचीं। वहां से उन्होंने लोहे के रिंग, मिक्सर का हैंडल, स्टील के गिलास, एक सरकारी पंखा और अन्य निर्माण सामग्री चुराने की कोशिश की। संदेह होने पर कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें रोका और उनके बैग की तलाशी ली गई, जिसमें उक्त सामान बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलने पर ठेकेदार भी मौके पर पहुंचा और तुरंत पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने बिना देरी किए इन महिलाओं को हिरासत में लिया और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। पुलिस को शक है कि इन महिलाओं का संबंध उस गिरोह से हो सकता है, जिसकी दो सदस्य पहले ही हाल ही में हुई चेन स्नैचिंग की घटना में पकड़ी जा चुकी हैं। इस आधार पर पुलिस आशंका जता रही है कि यह एक संगठित गिरोह है जो चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने के उद्देश्य से घुमारवीं और आसपास के इलाकों में सक्रिय हो सकता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में प्रवासी लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और इसके साथ ही आपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही हैं। लोगों का विश्वास है कि कुछ प्रवासी महिलाएं घरों की रेकी कर खाली घरों को निशाना बना रही हैं। इस कारण अब लोग अपने घरों को अकेला छोड़ने से भी कतराने लगे हैं। हालांकि पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई की है और संदिग्ध महिलाओं से पूछताछ जारी है, लेकिन अब तक निर्माण कंपनी की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई फिलहाल पूछताछ तक ही सीमित रह गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत स्थानीय थाने को सूचित करें।
विज्ञापन
Trending Videos
घुमारवीं में बढ़ती चोरी और स्नेचिंग की वारदातों ने बढ़ाई लोगों की चिंता
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं(बिलासपुर)। घुमारवीं शहर में बीते दो दिन के भीतर चोरी और चेन स्नैचिंग की दो बड़ी घटनाओं ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। गत बुधवार को जहां बस स्टैंड पर एक स्थानीय महिला से चेन स्नैचिंग की गई, वहीं वीरवार को प्रवासी महिलाओं द्वारा दो अलग-अलग निर्माण स्थलों से चोरी का प्रयास किया गया। पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ये महिलाएं कबाड़ बीनने का काम करती हैं और वीरवार को मिनी सचिवालय घुमारवीं की निर्माणाधीन साइट पर पहुंचीं। वहां से उन्होंने लोहे के रिंग, मिक्सर का हैंडल, स्टील के गिलास, एक सरकारी पंखा और अन्य निर्माण सामग्री चुराने की कोशिश की। संदेह होने पर कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें रोका और उनके बैग की तलाशी ली गई, जिसमें उक्त सामान बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलने पर ठेकेदार भी मौके पर पहुंचा और तुरंत पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने बिना देरी किए इन महिलाओं को हिरासत में लिया और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। पुलिस को शक है कि इन महिलाओं का संबंध उस गिरोह से हो सकता है, जिसकी दो सदस्य पहले ही हाल ही में हुई चेन स्नैचिंग की घटना में पकड़ी जा चुकी हैं। इस आधार पर पुलिस आशंका जता रही है कि यह एक संगठित गिरोह है जो चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने के उद्देश्य से घुमारवीं और आसपास के इलाकों में सक्रिय हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में प्रवासी लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और इसके साथ ही आपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही हैं। लोगों का विश्वास है कि कुछ प्रवासी महिलाएं घरों की रेकी कर खाली घरों को निशाना बना रही हैं। इस कारण अब लोग अपने घरों को अकेला छोड़ने से भी कतराने लगे हैं। हालांकि पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई की है और संदिग्ध महिलाओं से पूछताछ जारी है, लेकिन अब तक निर्माण कंपनी की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई फिलहाल पूछताछ तक ही सीमित रह गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत स्थानीय थाने को सूचित करें।