{"_id":"681c9f352cae179796090e23","slug":"employment-fair-will-be-organized-in-bilaspur-municipal-council-on-may-11-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-136724-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: 11 मई को बिलासपुर नगर परिषद में लगेगा रोजगार मेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: 11 मई को बिलासपुर नगर परिषद में लगेगा रोजगार मेला
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 08 May 2025 10:38 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
-बीटेक डिप्लोमा, आईटीआई, 12वीं व दसवीं पास, बी फार्मा संबंधित युवाओं को मिलेगा रोजगार
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक शहर बद्दी में उद्योगों को नौकरियों के लिए आईटीआई होल्डर सहित अन्य कई वर्गों में युवाओं की जरूरत है। उद्योगों ने बड़े स्तर पर वैकेंसी निकाली हैं और भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। ऐसे में इन्हीं भर्तियों से संबंधित एक रोजगार मेला जिला बिलासपुर मुख्यालय में 11 मई को नगर परिषद हॉल में लगाया जाएगा। विभिन्न कंपनियां नौकरी के लिए इच्छुक युवाओं की तलाश को पहुंचेंगी और उन्हें मौके पर ही नौकरी का ऑफर जारी करेगी।
संस्था की पदाधिकारी डिंपल परमार व मिशन रोजगार की बिलासपुर इकाई के सह संयोजक सुनील कुमार ने बताया कि लघु उद्योग संघ के संयुक्त सौजन्य से यह रोजगार मेला होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और एक टीम बिलासपुर में पहुंचकर भर्तियों की प्रक्रिया को पूरा करेगी। हिमाचल की सामाजिक संस्था हिमालयन कल्याण संस्था द्वारा आयोजित रोजगार मेले में सैंकड़ों युवाओं को नौकरी का अवसर मिलेगा। उद्योग संघ के राज्य अध्यक्ष अशोक राणा व बिलासपुर मिशन रोजगार के प्रभारी कश्मीर सिंह ठाकुर भी इस अवसर पर बिलासपुर पहुंचेंगे। यह रोजगार मेला सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूरे बिलासपुर जिले के बेरोजगारों व जरूरतमंद युवाओं का साक्षात्कार लिया जाएगा। इसमें बीटेक डिप्लोमा, आईटीआई, 12वीं व दसवीं पास व बी फार्मा से संबंधित कोर्स वाले युवाओं का पंजीकरण कर उनको उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाया जाएगा। कश्मीर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस रोजगार मेले में जो भी शिक्षित, अल्प शिक्षित व डिप्लोमा होल्डर व आईटीआई शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवा हैं उनका साक्षात्कार लेकर उनको योग्यतानुसार रोजगार दिया जाएगा। रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियां आएंगी जिनमें ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा, कॉस्मेटिक, सिक्योरिटी, टेलीकॉलिंग व फूड कंपनियां आदि शामिल हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक शहर बद्दी में उद्योगों को नौकरियों के लिए आईटीआई होल्डर सहित अन्य कई वर्गों में युवाओं की जरूरत है। उद्योगों ने बड़े स्तर पर वैकेंसी निकाली हैं और भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। ऐसे में इन्हीं भर्तियों से संबंधित एक रोजगार मेला जिला बिलासपुर मुख्यालय में 11 मई को नगर परिषद हॉल में लगाया जाएगा। विभिन्न कंपनियां नौकरी के लिए इच्छुक युवाओं की तलाश को पहुंचेंगी और उन्हें मौके पर ही नौकरी का ऑफर जारी करेगी।
संस्था की पदाधिकारी डिंपल परमार व मिशन रोजगार की बिलासपुर इकाई के सह संयोजक सुनील कुमार ने बताया कि लघु उद्योग संघ के संयुक्त सौजन्य से यह रोजगार मेला होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और एक टीम बिलासपुर में पहुंचकर भर्तियों की प्रक्रिया को पूरा करेगी। हिमाचल की सामाजिक संस्था हिमालयन कल्याण संस्था द्वारा आयोजित रोजगार मेले में सैंकड़ों युवाओं को नौकरी का अवसर मिलेगा। उद्योग संघ के राज्य अध्यक्ष अशोक राणा व बिलासपुर मिशन रोजगार के प्रभारी कश्मीर सिंह ठाकुर भी इस अवसर पर बिलासपुर पहुंचेंगे। यह रोजगार मेला सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूरे बिलासपुर जिले के बेरोजगारों व जरूरतमंद युवाओं का साक्षात्कार लिया जाएगा। इसमें बीटेक डिप्लोमा, आईटीआई, 12वीं व दसवीं पास व बी फार्मा से संबंधित कोर्स वाले युवाओं का पंजीकरण कर उनको उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाया जाएगा। कश्मीर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस रोजगार मेले में जो भी शिक्षित, अल्प शिक्षित व डिप्लोमा होल्डर व आईटीआई शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवा हैं उनका साक्षात्कार लेकर उनको योग्यतानुसार रोजगार दिया जाएगा। रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियां आएंगी जिनमें ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा, कॉस्मेटिक, सिक्योरिटी, टेलीकॉलिंग व फूड कंपनियां आदि शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन