{"_id":"681cb2f6509fa4c65b09defa","slug":"explosion-in-transformer-power-cut-in-half-of-ghumarvi-city-for-several-hours-bilaspur-news-c-92-1-ssml1003-136729-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: ट्रांसफार्मर में हुआ धमाका, आधे घुमारवीं शहर में कई घंटे बत्ती गुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: ट्रांसफार्मर में हुआ धमाका, आधे घुमारवीं शहर में कई घंटे बत्ती गुल
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 08 May 2025 11:02 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
- वार्ड नंबर-2 में मीट मार्केट के पास लगे ट्रांसफार्मर में धमाके बाद लगी आग
- पहले भी ट्रांसफार्मर में हो चुका है धमाका, बिजली कट से लोग परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं(बिलासपुर)। नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड नंबर-2 स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर में वीरवार सुबह जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद ट्रांसफार्मर में आग लग गई। ट्रांसफार्मर जलने से कई घंटे तक बिजली गुल रही।
मीट मार्केट के पास लगाए गए ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। एक सप्ताह पहले ही धमाका होने के बाद ट्रांसफार्मर जल गया था, जिसके बाद कई घंटे क्षेत्र में बिजली गुल रही थी। वीरवार को एक बार फिर से सुबह 11:00 बजे ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ और आग लग गई। ट्रांसफार्मर के अंदर लगे तार धू-धू कर जलने लगे। इसके बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने अग्निशमन और बिजली विभाग को जानकारी दी गई । अग्निशमन विभाग और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सारे तार जल चुके थे। यही कारण था कि वीरवार को भी शहर के आधे हिस्से में कई घंटे बिजली गुल रही। गर्मियों के शुरू होते ही बिजली कट की समस्या ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। स्थानीय दुकानदारों से लेकर आम नागरिक तक रोजाना कई घंटे बिजली गुल रहने के कारण परेशान हैं। सबसे अधिक असर उन दुकानदारों पर पड़ रहा है, जिनका व्यवसाय बिजली पर निर्भर है, जैसे कि आइसक्रीम विक्रेता, दूध उत्पाद बेचने वाले और अन्य खाद्य सामग्री से जुड़ी दुकानें। बिजली न होने की वजह से खाद्य सामग्री खराब हो रही है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली बोर्ड के कर्मचारी हर बार समस्या के बाद मौके पर पहुंचते हैं और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मर को ठीक करते हैं। लेकिन अगले ही दिन वही समस्या फिर हो जाती है। ऐसे में यह अस्थायी समाधान लोगों की परेशानी को खत्म नहीं कर पा रहा है। बार-बार की बिजली कटौती से बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की देखभाल और घरों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। बिजली बोर्ड से कई बार इस ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग भी कर चुके हैं, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब लोगों का धैर्य टूटता नजर आ रहा है।
कोट
ट्रांसफार्मर में अचानक ब्लास्ट होने से तार में आग लगने के कारण कुछ दिक्कत आई थी। विद्युत आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है।
कर्ण चंदेल, अधिशासी अभियंता, विद्युत बोर्ड घुमारवीं
विज्ञापन
Trending Videos
- पहले भी ट्रांसफार्मर में हो चुका है धमाका, बिजली कट से लोग परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं(बिलासपुर)। नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड नंबर-2 स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर में वीरवार सुबह जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद ट्रांसफार्मर में आग लग गई। ट्रांसफार्मर जलने से कई घंटे तक बिजली गुल रही।
मीट मार्केट के पास लगाए गए ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। एक सप्ताह पहले ही धमाका होने के बाद ट्रांसफार्मर जल गया था, जिसके बाद कई घंटे क्षेत्र में बिजली गुल रही थी। वीरवार को एक बार फिर से सुबह 11:00 बजे ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ और आग लग गई। ट्रांसफार्मर के अंदर लगे तार धू-धू कर जलने लगे। इसके बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने अग्निशमन और बिजली विभाग को जानकारी दी गई । अग्निशमन विभाग और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सारे तार जल चुके थे। यही कारण था कि वीरवार को भी शहर के आधे हिस्से में कई घंटे बिजली गुल रही। गर्मियों के शुरू होते ही बिजली कट की समस्या ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। स्थानीय दुकानदारों से लेकर आम नागरिक तक रोजाना कई घंटे बिजली गुल रहने के कारण परेशान हैं। सबसे अधिक असर उन दुकानदारों पर पड़ रहा है, जिनका व्यवसाय बिजली पर निर्भर है, जैसे कि आइसक्रीम विक्रेता, दूध उत्पाद बेचने वाले और अन्य खाद्य सामग्री से जुड़ी दुकानें। बिजली न होने की वजह से खाद्य सामग्री खराब हो रही है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली बोर्ड के कर्मचारी हर बार समस्या के बाद मौके पर पहुंचते हैं और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मर को ठीक करते हैं। लेकिन अगले ही दिन वही समस्या फिर हो जाती है। ऐसे में यह अस्थायी समाधान लोगों की परेशानी को खत्म नहीं कर पा रहा है। बार-बार की बिजली कटौती से बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की देखभाल और घरों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। बिजली बोर्ड से कई बार इस ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग भी कर चुके हैं, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब लोगों का धैर्य टूटता नजर आ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
ट्रांसफार्मर में अचानक ब्लास्ट होने से तार में आग लगने के कारण कुछ दिक्कत आई थी। विद्युत आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है।
कर्ण चंदेल, अधिशासी अभियंता, विद्युत बोर्ड घुमारवीं