{"_id":"681cab113ad3d54b1e038606","slug":"fairs-help-preserve-cultural-heritage-and-promote-social-harmony-dharmani-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-136717-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ाते हैं मेले : धर्माणी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ाते हैं मेले : धर्माणी
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 08 May 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन

घुमारवीं के मोरसिंघी में नलवाड़ मेले के शुभारंभ पर बैल पूजन करते मंत्री राजेश धर्माणी। संवाद

Trending Videos
-मोरसिंघी में नलवाड़ मेले का मंत्री ने किया शुभारंभ, मेला कमेटी को दिए 50 हजार
- बल्ह-सुलहान लिंक रोड के सुधार, पुलिया के निर्माण के लिए प्राक्कलन बनाने के दिए निर्देश
-महिला मंडलों व बच्चों ने प्रस्तुत किए आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं(बिलासपुर)। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने मोरसिंघी में पारंपरिक उल्लास के साथ आयोजित नलवाड़ मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेलों का आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे इस सांस्कृतिक विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएं।
मंत्री धर्माणी ने मेला कमेटी को 50 हजार रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की। उन्होंने बल्ह से सुलहान लिंक रोड के सुधार कार्य और आवश्यक पुलिया निर्माण के लिए शीघ्र प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए आवश्यक धनराशि प्रदान की जाएगी। मेले के दौरान महिला मंडलों और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंत्री धर्माणी ने मंच से प्रतिभागियों को सम्मानित किया और कहा कि इस तरह की प्रस्तुतियां न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि सांस्कृतिक शिक्षा का सशक्त जरिया भी हैं। कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की परंपराओं को सहेजने के साथ-साथ बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसी क्रम में सड़कों, पुलों और मूलभूत सुविधाओं के निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है। इस अवसर पर पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित बागवानी विशेषज्ञ हरीमन शर्मा, एचपीएमसी के अध्यक्ष सतपाल, ग्राम पंचायत मोरसिंघी के प्रधान अमर सिंह, उप प्रधान अनिल चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, गणमान्य नागरिक और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
- बल्ह-सुलहान लिंक रोड के सुधार, पुलिया के निर्माण के लिए प्राक्कलन बनाने के दिए निर्देश
-महिला मंडलों व बच्चों ने प्रस्तुत किए आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं(बिलासपुर)। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने मोरसिंघी में पारंपरिक उल्लास के साथ आयोजित नलवाड़ मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेलों का आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे इस सांस्कृतिक विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएं।
मंत्री धर्माणी ने मेला कमेटी को 50 हजार रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की। उन्होंने बल्ह से सुलहान लिंक रोड के सुधार कार्य और आवश्यक पुलिया निर्माण के लिए शीघ्र प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए आवश्यक धनराशि प्रदान की जाएगी। मेले के दौरान महिला मंडलों और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंत्री धर्माणी ने मंच से प्रतिभागियों को सम्मानित किया और कहा कि इस तरह की प्रस्तुतियां न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि सांस्कृतिक शिक्षा का सशक्त जरिया भी हैं। कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की परंपराओं को सहेजने के साथ-साथ बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसी क्रम में सड़कों, पुलों और मूलभूत सुविधाओं के निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है। इस अवसर पर पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित बागवानी विशेषज्ञ हरीमन शर्मा, एचपीएमसी के अध्यक्ष सतपाल, ग्राम पंचायत मोरसिंघी के प्रधान अमर सिंह, उप प्रधान अनिल चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, गणमान्य नागरिक और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
घुमारवीं के मोरसिंघी में नलवाड़ मेले के शुभारंभ पर बैल पूजन करते मंत्री राजेश धर्माणी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन