{"_id":"69455a0f5004ec5c0108db2a","slug":"restricted-drugs-seized-during-house-raid-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-150541-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: घर में दबिश देकर पकड़ीं प्रतिबंधित दवाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: घर में दबिश देकर पकड़ीं प्रतिबंधित दवाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
ड्रग्स विभाग और बरमाणा पुलिस ने दी दबिश
निकोजार एमएनटी की 1700 गोलियां, एबी-2 किट की 14 स्ट्रिप बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। जिला के साई ब्रह्मणा क्षेत्र में प्रतिबंधित दवाओं के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर बरमाणा पुलिस और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को दबिश देकर एक घर से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद कीं। बताया जा रहा है कि संबंधित मकान के आसपास अक्सर ट्रकों का जमावड़ा लगा रहता था, जिससे अवैध बिक्री की आशंका पर कार्रवाई की गई।
दबिश के दौरान टीम ने निकोजार एमएनटी की 1700 गोलियां और एबी-2 किट की 14 स्ट्रिप बरामद कीं। जांच में निकोजार एमएनटी दवा की मियाद समाप्त पाई गई। आरोपी राकेश कुमार का साई खारसी में मेडिकल स्टोर भी बताया जा रहा है, लेकिन वह बिना वैध लाइसेंस अपने घर से ही ट्रक चालकों को दवाएं बेच रहा था। ड्रग इंस्पेक्टर अंजना ने बताया कि आरोपी के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दवाओं की अवैध बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Trending Videos
निकोजार एमएनटी की 1700 गोलियां, एबी-2 किट की 14 स्ट्रिप बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। जिला के साई ब्रह्मणा क्षेत्र में प्रतिबंधित दवाओं के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर बरमाणा पुलिस और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को दबिश देकर एक घर से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद कीं। बताया जा रहा है कि संबंधित मकान के आसपास अक्सर ट्रकों का जमावड़ा लगा रहता था, जिससे अवैध बिक्री की आशंका पर कार्रवाई की गई।
दबिश के दौरान टीम ने निकोजार एमएनटी की 1700 गोलियां और एबी-2 किट की 14 स्ट्रिप बरामद कीं। जांच में निकोजार एमएनटी दवा की मियाद समाप्त पाई गई। आरोपी राकेश कुमार का साई खारसी में मेडिकल स्टोर भी बताया जा रहा है, लेकिन वह बिना वैध लाइसेंस अपने घर से ही ट्रक चालकों को दवाएं बेच रहा था। ड्रग इंस्पेक्टर अंजना ने बताया कि आरोपी के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दवाओं की अवैध बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन