हिमाचल: घुमारवीं करेगा राष्ट्रीय स्कूल खेल हैंडबाल बालिका स्पर्धा की मेजबानी, 45 टीमें लेंगी भाग
हैंडबाल अंडर-19 बालिका चैंपियनशिप 2025-26 की मेजबानी इस बार हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं को सौंपी गई है।
विस्तार
69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल हैंडबाल अंडर-19 बालिका चैंपियनशिप 2025-26 की मेजबानी इस बार हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं को सौंपी गई है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 1 से 5 फरवरी 2026 तक छात्र स्कूल घुमारवीं में होगी। विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों एवं शैक्षणिक बोडों की कुल 45 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में अंडमान एवं निकोबार, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, सीबीएसई वेलफेयर स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन, सीबीएसई, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स, दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव, डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, इंडियन पब्लिक स्कूल्स कॉन्फ्रेंस, इंटरनेशनल बोर्ड स्कूल्स स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केंद्रीय विद्यालय संगठन, केरला, लद्दाख, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, नवोदय विद्यालय समिति, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, विद्या भारती और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। सभी टीमों को 31 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे तक घुमारवीं पहुंचना अनिवार्य होगा।
सभी टीमों का 31 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे तक घुमारवीं पहुंचना अनिवार्य होगा। इसी दिन खिलाड़ियों की पात्रता जांच, आयु सत्यापन और आवश्यक होने पर मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। प्रतियोगिता में केवल वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगी जिनका जन्म 1 जनवरी 2007 या उसके बाद हुआ हो। प्रतिभागियों के स्वागत के लिए कीरतपुर साहिब रेलवे स्टेशन और घुमारवीं बस स्टैंड पर 24 घंटे रिसेप्शन सेंटर स्थापित किए जाएंगे। रेलवे स्टेशन से घुमारवीं तक लगभग 55 किलोमीटर की दूरी है, जिसके लिए आयोजकों द्वारा निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के आयोजन से घुमारवीं और बिलासपुर को देशभर में खेल नगरी के रूप में नई पहचान मिलेगी। साथ ही स्थानीय युवाओं को शीर्ष खिलाड़ियों से प्रेरणा लेने का अवसर भी प्राप्त होगा।a
होटल-हॉस्टल में ठहरेंगी टीमें
सभी टीमों के लिए होटल, हॉस्टल एवं उपयुक्त आवास की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों के लिए एक कमरे में तीन, कोच और मैनेजर के लिए एक कमरे में दो व्यक्ति ठहराए जाएंगे। आवास से संबंधित पूरी जानकारी टीमों को आगमन के समय दी जाएगी। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए कॉमन मैस की सुविधा रहेगी। इसके लिए प्रति व्यक्ति 350 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किए गए हैं। मैस में नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात्रि भोजन तथा शाम की चाय शामिल होगी।
उद्घाटन समारोह और लाइव प्रसारण
1 फरवरी 2026 को प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह होगा। सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण भारतीय विद्यालय खेल महासंघ के आधिकारिक यू ट्यूब चैनल पर किया जाएगा। प्रतियोगिता स्थल पर लाइव स्कोरिंग, एलईडी स्क्रीन और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी व्यवस्था रहेगी।