{"_id":"681c98785f43a4430506cf26","slug":"the-process-of-filling-three-posts-has-started-in-aiims-bilaspur-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-136704-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: एम्स बिलासपुर में तीन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: एम्स बिलासपुर में तीन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 08 May 2025 10:08 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
डिजिटल न चलाएं
-मेडिकल फिजिसिस्ट, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर की होगी नियुक्ति
–9 जून तक ऑनलाइन और 19 जून तक ऑफलाइन आवेदन भेजने की अंतिम तिथि
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में तीन महत्वपूर्ण पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान ने मेडिकल फिजिसिस्ट न्यूक्लियर मेडिसिन, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट और सहायक रक्त संचरण अधिकारी के एक-एक पद पर नियमित नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह सभी पद अनारक्षित श्रेणी के हैं।
एम्स प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 9 जून, 2025 तक दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट और सभी जरूरी दस्तावेज 19 जून, 2025 शाम 5 बजे तक ऑफलाइन माध्यम से निर्धारित पते पर भेजना अनिवार्य होगा। इन पदों के भरने से संस्थान में मरीजों को बेहतर चिकित्सा और मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही रक्त संचरण सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी। मेडिकल फिजिसिस्ट (न्यूक्लियर मेडिसिन) का एक पद, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट का एक पद, सहायक रक्त संचरण अधिकारी का एक पद है। तीनों पदों के लिए वेतनमान लेवल-10 निर्धारित किया गया है। मेडिकल फिजिसिस्ट और क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष जबकि सहायक रक्त संचरण अधिकारी के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। भर्ती से संबंधित विस्तृत विज्ञापन, पात्रता और आवेदन प्रपत्र एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsbilaspur.edu.in पर उपलब्ध है।
बताते चलें कि मेडिकल फिजिसिस्ट न्यूक्लियर मेडिसिन विशेषज्ञ परमाणु चिकित्सा और रेडियोथैरेपी से संबंधित कार्यों के लिए जिम्मेदार होता है। कैंसर जैसी बीमारियों की रेडिएशन से इलाज की योजना बनाना, सुरक्षा मानकों का पालन कराना और उपकरणों का परीक्षण करना इसका मुख्य कार्य होता है। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े रोगियों की जांच, परामर्श और थेरेपी करते हैं। अवसाद, चिंता, व्यवहारिक समस्याएं और मानसिक विकारों के उपचार में उनकी अहम भूमिका होती है। सहायक रक्त संचरण अधिकारी ब्लड बैंक का संचालन, रक्त संग्रह, परीक्षण, सुरक्षित भंडारण और जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने जैसे कार्यों के लिए जिम्मेदार होते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
-मेडिकल फिजिसिस्ट, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर की होगी नियुक्ति
–9 जून तक ऑनलाइन और 19 जून तक ऑफलाइन आवेदन भेजने की अंतिम तिथि
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में तीन महत्वपूर्ण पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान ने मेडिकल फिजिसिस्ट न्यूक्लियर मेडिसिन, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट और सहायक रक्त संचरण अधिकारी के एक-एक पद पर नियमित नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह सभी पद अनारक्षित श्रेणी के हैं।
एम्स प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 9 जून, 2025 तक दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट और सभी जरूरी दस्तावेज 19 जून, 2025 शाम 5 बजे तक ऑफलाइन माध्यम से निर्धारित पते पर भेजना अनिवार्य होगा। इन पदों के भरने से संस्थान में मरीजों को बेहतर चिकित्सा और मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही रक्त संचरण सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी। मेडिकल फिजिसिस्ट (न्यूक्लियर मेडिसिन) का एक पद, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट का एक पद, सहायक रक्त संचरण अधिकारी का एक पद है। तीनों पदों के लिए वेतनमान लेवल-10 निर्धारित किया गया है। मेडिकल फिजिसिस्ट और क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष जबकि सहायक रक्त संचरण अधिकारी के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। भर्ती से संबंधित विस्तृत विज्ञापन, पात्रता और आवेदन प्रपत्र एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsbilaspur.edu.in पर उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताते चलें कि मेडिकल फिजिसिस्ट न्यूक्लियर मेडिसिन विशेषज्ञ परमाणु चिकित्सा और रेडियोथैरेपी से संबंधित कार्यों के लिए जिम्मेदार होता है। कैंसर जैसी बीमारियों की रेडिएशन से इलाज की योजना बनाना, सुरक्षा मानकों का पालन कराना और उपकरणों का परीक्षण करना इसका मुख्य कार्य होता है। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े रोगियों की जांच, परामर्श और थेरेपी करते हैं। अवसाद, चिंता, व्यवहारिक समस्याएं और मानसिक विकारों के उपचार में उनकी अहम भूमिका होती है। सहायक रक्त संचरण अधिकारी ब्लड बैंक का संचालन, रक्त संग्रह, परीक्षण, सुरक्षित भंडारण और जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने जैसे कार्यों के लिए जिम्मेदार होते हैं।