सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   car parts were dismantled carried on shoulders and taken to the road Kalvari Panchayat Kullu Himachal

हिमाचल प्रदेश: सड़क पर आदमी, कंधों पर गाड़ी... कुल्लू जिले के कलवारी में सामने आया मामला; जानें विस्तार से

बलदेव राज, कुल्लू। Published by: अंकेश डोगरा Updated Tue, 30 Dec 2025 02:57 PM IST
विज्ञापन
सार

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में ग्रामीणों ने गाड़ी के पुर्जे खोलकर कंधों पर उठाकर वाहन चलने योग्य सड़क तक पहुंचाया। इससे न केवल ग्रामीणों ने एकता और जज्बे का परिचय दिया है, बल्कि सरकारी तंत्र के लिए ये विरोध शर्मनाक है। पढ़ें पूरी खबर...

car parts were dismantled carried on shoulders and taken to the road Kalvari Panchayat Kullu Himachal
पुर्जे अलग कर कार को कंधों पर उठाकर ले जाते ग्रामीण। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सड़क पर आदमी, कंधों पर गाड़ी...। यह अनूठा मामला बंजार की तीर्थन घाटी के कलवारी पंचायत में सामने आया है। सरकार और प्रशासन की अनदेखी से परेशान होकर तीर्थन घाटी के लोगों ने सिस्टम को आईना दिखाया है। गलवाहधार-रंभी सड़क आपदा के चार महीने बाद भी जमद से आगे बंद पड़ी है। बार-बार आग्रह के बावजूद जब किसी ने नहीं सुनी तो गाड़ी के पुर्जे खोलकर कंधों पर उठाकर वाहन चलने योग्य सड़क तक पहुंचाया गया।

Trending Videos

दरअसल फगरौट गांव के ज्ञान चंद की कार पिछले चार महीनों से फंसी हुई थी। करीब तीन से चार किलोमीटर दूर तक अलग-अलग पुर्जों को उठाकर डंडों के सहारे कंधों पर उठाया। गौर रहे कि आपदा के बाद गलवाहधार-रंभी सड़क पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाई है। पलाहच से आगे आधा किलोमीटर जमद तक ही वाहन चल रहे हैं। गाड़ी को निकालने के लिए सबसे पहले गाड़ी के पुर्जों को अलग-अलग किया गया। इंजन खोलने के बाद चैली को अलग ही ले जाया गया। इसके बाद बॉडी भी अलग ले जाई गई। खास बात यह रही कि गाड़ी के पुर्जों को उठाने के लिए गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों की सहायता ली गई। इससे न केवल ग्रामीणों ने एकता और जज्बे का परिचय दिया है, बल्कि सरकारी तंत्र को भी जबाव दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

गौर रहे कि तीर्थन घाटी में आपदा के बाद अभी भी हालत जस के तस बने हुए हैं। छोटे वाहनों के लिए सड़कें बहाल तो पाई हैं, लेकिन अभी तक बड़े वाहनों के लिए कई सड़कें बहाल नहीं हो पाई है। बहरहाल बंजार में गाड़ी के पुर्जों को उठाकर वाहन चलने योग्य सड़क पहुंचाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पंचायत कलवारी की प्रधान प्रेमलता ने कहा कि आपदा के बाद बंद पड़ी सड़क को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया गया है। उधर, लोक निर्माण विभाग बंजारके अधिशासी अभियंता चमन ठाकुर ने कहा सि जमद से आगे एक जगह पर करीब 20 से 25 मीटर सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। अब यहां पर सड़क निकालने के लिए भूमि संबंधी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। इसके बाद सड़क को बहाल कर दिया जाएगा।

इससे पहले भी निकाली गई गाड़ी
आपदा के दौरान इसी सड़क में फंसी एक गाड़ी को ग्रामीणों द्वारा एक सप्ताह पहले निकाला गया है। इसी तरह से ग्रामीणों ने गाड़ी के पुर्जे अलग कर इस गाड़ी को वाहन चलने योग्य तक पहुंचाया था। सरकार और प्रशासन ने जब नहीं सुनीं तो ग्रामीणों यह रास्ता अपनाया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed