{"_id":"6953c42c5ec738545f0e69e2","slug":"himachal-news-779-headmasters-and-lecturers-promoted-to-the-post-of-principal-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: 779 हेड मास्टरों और प्रवक्ताओं को पदोन्नत कर बनाया प्रिंसिपल, अधिसूचना जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: 779 हेड मास्टरों और प्रवक्ताओं को पदोन्नत कर बनाया प्रिंसिपल, अधिसूचना जारी
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 30 Dec 2025 05:53 PM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग ने 779 हेड मास्टरों और प्रवक्ताओं को पदोन्नत कर प्रिंसिपल बना दिया है। पदोन्नत प्रिंसिपल संबंधित उपनिदेशक उच्च शिक्षा कार्यालय में ई-मेल या व्यक्तिगत रूप से ज्वाइनिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। पढ़ें पूरी खबर...
शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
शिक्षा विभाग ने 779 हेड मास्टरों और प्रवक्ताओं को पदोन्नत कर प्रिंसिपल बना दिया है। सभी पदोन्नत प्रिंसिपलों को उपनिदेशक कार्यालय में ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए गए हैं। चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान पढ़ाई व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए इन्हें अभी नए स्कूलों में स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है। सभी पदोन्नत प्रिंसिपलों के तबादला आदेश मार्च में होना संभावित है। विभाग ने 267 स्कूल प्रवक्ताओं और 512 हेडमास्टरों को प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति दी है। पदोन्नत प्रिंसिपलों को लेवल-21 वेतनमान दिया जाएगा।
Trending Videos
राज्य सरकार ने छात्रों के हित को देखते हुए मध्य शैक्षणिक सत्र में बड़े स्तर पर तबादलों से फिलहाल परहेज किया है। हेडमास्टर व लेक्चरर कैडर से पदोन्नत 779 प्रिंसिपलों को वर्तमान शैक्षणिक सत्र पूरा होने तक अपने मौजूदा स्कूलों में ही सेवाएं देने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा सचिव राकेश कंवर की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पदोन्नत प्रिंसिपल संबंधित उपनिदेशक उच्च शिक्षा कार्यालय में ई-मेल या व्यक्तिगत रूप से ज्वाइनिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद उपनिदेशक सूची संकलित कर 15 दिनों के भीतर निदेशक स्कूल शिक्षा के माध्यम से विभाग को भेजेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए सभी पदोन्नत प्रिंसिपल मौजूदा तैनाती स्थल पर प्रवक्ता और हेडमास्टर के रूप में ही कार्य करते रहेंगे। इनका वेतन किसी भी रिक्त प्रिंसिपल पद से जारी होगा। उधर, पदोन्नति की लंबित मांग पूरी होने पर स्कूल प्रवक्ता संघ ने सरकार का आभार जताया है। संघ के राज्य अध्यक्ष अजय नेगी, महासचिव इंद्र सिंह ठाकुर, मुख्य संरक्षक लोकेंद्र नेगी एवं मुख्य मार्गदर्शक राजेश सैनी ने कहा कि सरकार ने शिक्षक वर्ग को नववर्ष का एक सराहनीय तोहफा दिया है। इस निर्णय से स्कूलों में प्रशासनिक स्थिरता आएगी और शैक्षणिक गुणवत्ता को मजबूती मिलेगी।