{"_id":"6828659503857be0770952a6","slug":"a-worm-came-out-of-hrtcs-water-cooler-causing-panic-among-mechanics-chamba-news-c-88-1-cmb1002-150633-2025-05-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: एचआरटीसी के पानी के कूलर से निकला कीड़ा, मैकेनिकों में मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: एचआरटीसी के पानी के कूलर से निकला कीड़ा, मैकेनिकों में मचा हड़कंप
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 18 May 2025 12:34 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा डिपो की कार्यशाला में लगे पानी के कूलरों की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। ताजा मामला उस समय सामने आया जब शनिवार को कूलर से पानी भरते वक्त उसमें कीड़ा निकल आया। यह देखकर मौके पर मौजूद मैकेनिकों में हड़कंप मच गया। मैकेनिकों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी कई बार कूलर से गंदा पानी या कीड़े निकल चुके हैं। कर्मचारियों ने कई बार उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवाया लेकिन समस्या आज तक जस की तस बनी हुई है।
कर्मचारियों का आरोप है कि निगम की अनदेखी यात्रियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ है। जहां एक तरफ गर्मियों में शुद्ध पेयजल की सख्त जरूरत होती है, वहीं इस तरह की लापरवाही भविष्य में बड़ी स्वास्थ्य समस्या को जन्म दे सकती है।
बता दें कि शनिवार को तेज धूप में एक मैकेनिक ने वर्कशॉप में स्थापित कूलर से पानी की बोतल भरी तो उस वक्त पानी के साथ कीड़ा भी भर गया। जिसकी शिकायत लेकर सभी मेकेनिक डीडीएम के पास पहुंचे। अब सवाल यह उठता है कि क्या परिवहन निगम इस ओर कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर शिकायतें यूं ही फाइलों में दबती रहेंगी। मेकेनिकों और यात्रियों ने मांग की है कि सभी कूलरों की सफाई करवाई जाए और पानी की नियमित जांच हो ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
मामला ध्यान में है। पानी के कूलर की जल्द सफाई करवाई जाएगी। साथ ही जल शक्ति विभाग को भी पानी की जांच करने के लिए अवगत करवाया जाएगा। - शुगल सिंह, डीडीएम एचआरटीसी

Trending Videos
कर्मचारियों का आरोप है कि निगम की अनदेखी यात्रियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ है। जहां एक तरफ गर्मियों में शुद्ध पेयजल की सख्त जरूरत होती है, वहीं इस तरह की लापरवाही भविष्य में बड़ी स्वास्थ्य समस्या को जन्म दे सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि शनिवार को तेज धूप में एक मैकेनिक ने वर्कशॉप में स्थापित कूलर से पानी की बोतल भरी तो उस वक्त पानी के साथ कीड़ा भी भर गया। जिसकी शिकायत लेकर सभी मेकेनिक डीडीएम के पास पहुंचे। अब सवाल यह उठता है कि क्या परिवहन निगम इस ओर कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर शिकायतें यूं ही फाइलों में दबती रहेंगी। मेकेनिकों और यात्रियों ने मांग की है कि सभी कूलरों की सफाई करवाई जाए और पानी की नियमित जांच हो ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
मामला ध्यान में है। पानी के कूलर की जल्द सफाई करवाई जाएगी। साथ ही जल शक्ति विभाग को भी पानी की जांच करने के लिए अवगत करवाया जाएगा। - शुगल सिंह, डीडीएम एचआरटीसी