{"_id":"56db1c894f1c1b242d8b4aed","slug":"theft","type":"story","status":"publish","title_hn":"सैनिक और शहीद के घर चोरी का प्रयास ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
सैनिक और शहीद के घर चोरी का प्रयास
अमर उजाला, सिहुंता (चंबा)
Updated Fri, 18 Mar 2016 03:49 PM IST
विज्ञापन
चोरों ने शुक्रवार देर रात सिहुंता के डैंठा गांव में दो घरों में चोरी का प्रयास किया। चोरों ने खाली पड़े इन घरों को अपना निशाना बनाया और दरवाजे तोड़कर घर के अंदर घुस गए। उन्होंने घर के अंदर मौजूद एक-एक चीज को खोलकर देखा और मौके से फरार हो गए। सुबह लोगों ने दरवाजा टूटने की खबर घर के मालिकों को दी। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। चोरों ने पहले सेना के जवान सुधीर कुमार के घर को अपना निशाना बनाया। उन्होंने दरवाजा तोड़ा और उसके बाद अंदर अलमारी तोड़कर सारा सामान बाहर फेंक दिया। लेकिन, घर में कोई भी कीमती सामान नहीं था। यहां चोरी की घटना नाकाम रहने पर चोर पास ही शहीद रोशन लाल के घर में जा घुसे। रोशन लाल का परिवार दूसरी जगह शिफ्ट हो गया है। चोर निचली मंजिल में दरवाजा तोड़कर अंदर जा घुसे और उन्होंने यहां भी सुधीर कुमार के घर की तर्ज पर ही सारा सामान बिखेर दिया। उधर, डीएसपी डलहौजी संतोष शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos