{"_id":"69245d14009da4c93a011fe9","slug":"accused-lover-arrested-in-woman-murder-case-in-amritsar-crime-news-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: प्रेमी निकला महिला का हत्यारा; 10 दिन बाद गिरफ्तार, आरोपी ने इसलिए किया था मर्डर","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Amritsar: प्रेमी निकला महिला का हत्यारा; 10 दिन बाद गिरफ्तार, आरोपी ने इसलिए किया था मर्डर
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 06:56 PM IST
सार
पंजाब के अमृतसर में महिला के आशिक ने उसकी हत्या कर दी थी। 10 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला की हत्या कर आरोपी फरार हो गया था।
विज्ञापन
महिला की हत्या।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर में करीब दस दिन पहले 15 नवंबर को थाना बी डिवीजन के इलाके में एक गेस्ट हाउस में महिला की हत्या हुई थी। पुलिस गेस्ट हाउस से महिला का शव मिला था। महिला की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गुरमीत सिंह निवासी तरनतारन के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार गुरमीत मृतका के साथ रिलेशनशिप में था और दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।
Trending Videos
जांच में सामने आया कि गुरमीत को संदेह था कि महिला के अन्य लोगों से भी संबंध है। जिसके चलते गुरमीत और महिला के बीच अकसर झगड़ा होता था।इसी के तहत ही आरोपी ने महिला को जान से मारने की योजना बनाई और अमृतसर एक गेस्ट हाउस में ले आया। यहां पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और इसके बाद आरोपी ने महिला का दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसीपी गगनदीप सिंह ने बताया कि आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया था, लेकिन तकनीकी जांच और साक्ष्यों के आधार पर उसे दबोच लिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है कि इस घटना में कोई और शामिल है या नहीं।