{"_id":"69243e949911c6f5f304e931","slug":"jdu-leader-attacked-with-knife-in-bhojpur-patna-news-c-1-1-noi1443-3663798-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : भोजपुर में जदयू नेत्री पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी की तलाश में छापेमारी तेज; हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : भोजपुर में जदयू नेत्री पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी की तलाश में छापेमारी तेज; हालत गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोजपुर
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Mon, 24 Nov 2025 06:16 PM IST
सार
भोजपुर में अपराधी बेखौफ हैं। ताजा मामला जदयू नेत्री पर हमला करने का सामने आया है। वो बुरी तरह घायल हुई हैं। आरोपी के हमले की वजह से उनके शरीर पर घाव में पांच टांके लगे हैं। जानें किस पर संदेह है?
विज्ञापन
जदयू नेत्री पर चाकू से जानलेवा हमला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के भोजपुर जिले में सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में बदमाशों ने जेडीयू नेत्री लीलावती उर्फ सोनम पटेल पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात उस समय हुई जब वे घर से बाहर निकल रही थीं। अचानक पीछे से आए हमलावर ने उनकी पीठ में चाकू घोंप दिया, जिससे वे लहूलुहान होकर गिर गई।
घाव पर पांच टांके लगाए गए
हमले की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग मौके पर जुटे और आनन-फानन में घायल सोनम पटेल को कोइलवर सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान उनके घाव पर पांच टांके लगाए। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें तुरंत आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
राज कुमार पर हमले का संदेह
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह और कोइलवर थानाध्यक्ष नरोत्तमचंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक और तकनीकी टीम की मदद से पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में गांव के ही युवक राज कुमार पर हमले का संदेह है।
ये भी पढ़ें- इंसानियत शर्मशार: प्रसव के दौरान नवजात की मौत, पैसे के लिए मां को बनाया था बंधक; इन पर हत्या का केस दर्ज
'पॉस्को सहित कई मामलों में आरोप दर्ज हैं'
अधिकारी ने बताया कि आरोपी का पीड़िता के परिवार से पहले भी विवाद रहा है और उस पर पॉस्को सहित कई मामलों में आरोप दर्ज हैं। एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह ने कहा आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
घाव पर पांच टांके लगाए गए
हमले की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग मौके पर जुटे और आनन-फानन में घायल सोनम पटेल को कोइलवर सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान उनके घाव पर पांच टांके लगाए। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें तुरंत आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज कुमार पर हमले का संदेह
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह और कोइलवर थानाध्यक्ष नरोत्तमचंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक और तकनीकी टीम की मदद से पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में गांव के ही युवक राज कुमार पर हमले का संदेह है।
ये भी पढ़ें- इंसानियत शर्मशार: प्रसव के दौरान नवजात की मौत, पैसे के लिए मां को बनाया था बंधक; इन पर हत्या का केस दर्ज
'पॉस्को सहित कई मामलों में आरोप दर्ज हैं'
अधिकारी ने बताया कि आरोपी का पीड़िता के परिवार से पहले भी विवाद रहा है और उस पर पॉस्को सहित कई मामलों में आरोप दर्ज हैं। एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह ने कहा आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।