चर्चा में ये शादी: चोरी-छिपे मिलने पहुंचे प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर मंदिर में करवाई पकड़ौआ शादी
प्रेम में पड़ा प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। लेकिन इस बीच जो उसके साथ हुआ वह उम्रभर के लिए यादगार किस्सा बन गया। प्रेमी-प्रेमिका ने तो सोचा भी न रहा होगा कि इतना अच्छा होगा। अब इनकी शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। चेहरे की मुस्कुराहट बहुत कुछ कह रही है।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े की पकड़ौआ शादी कराने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, युवक और युवती चोरी-छिपे एक-दूसरे से मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई। दोनों को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें कांटी नगर परिषद क्षेत्र के नरसंडा स्थित राम जानकी मंदिर ले जाकर शादी करवा दी।
दोनों अक्सर चोरी-छिपे मिलते थे
ग्रामीणों ने बताया कि युवक-युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अक्सर चोरी-छिपे मिलते थे और इसकी जानकारी कुछ ग्रामीणों को पहले से थी। हाल ही में जब दोनों को साथ देखा गया, तो गांव वालों ने मौके पर ही पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें- Uranium in Breast Milk : मां के दूध में यूरेनियम; अमृत में जहर ढूंढने वाले डॉक्टरों की टीम ने क्या-क्या बताया?
ग्रामीण खुद बन गए बराती
इसके बाद ग्रामीण बाराती बन गए और मंदिर में पंडित बुलाकर विधि-विधान से शादी करवाई गई। घंटों तक चले इस विवाह कार्यक्रम की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अब दोनों को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया गया है और वे साथ में अपना जीवन व्यतीत करेंगे।