Bihar News: रूसी सैनिकों के लिए बूट बनाने वाली कंपनी पहुंचे मुख्यमंत्री, शपथ के बाद फुल एक्शन में नीतीश कुमार
CM Visit Vaishali: मुख्यमंत्री ने न सिर्फ उत्पादन इकाइयों का जायजा लिया, बल्कि कर्मचारियों से भी बातचीत की। कंपनियों के पदाधिकारियों ने उन्हें उत्पादन, निर्यात और रोजगार से जुड़ी जानकारियां दीं। निरीक्षण के दौरान कई वरीय अधिकारी भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे।
विस्तार
शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सोमवार को सीएम नीतीश कुमार अचानक हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचे, जहां उन्होंने तीन कंपनियों का निरीक्षण किया। इनमें रूसी सैनिकों के लिए सेना के बूट बनाने वाली कंपनी, चीटर (प्लास्टिक क्रेट/बक्से) निर्माण इकाई और बिस्कुट फैक्ट्री शामिल हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने न सिर्फ उत्पादन इकाइयों का जायजा लिया, बल्कि कर्मचारियों से भी बातचीत की। कंपनियों के पदाधिकारियों ने उन्हें उत्पादन, निर्यात और रोजगार से जुड़ी जानकारियां दीं। निरीक्षण के दौरान कई वरीय अधिकारी भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे।
पढे़ं: उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना को लेकर बैठक, भू-अर्जन कार्य को पूरा करने के मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
बताया गया कि रूसी सैनिकों के लिए बूट तैयार करने वाली यह यूनिट वर्ष 2018 में हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित की गई थी। यहां 70% से अधिक महिलाएं कार्यरत हैं जो जूते का निर्माण करती हैं। रूसी सेना की ओर से ऐसे बूटों की मांग की जाती है जो हल्के हों, फिसलन-रोधी हों और -40 डिग्री सेल्सियस तक की अत्यधिक ठंड में उपयोग लायक हों। बूटों के सोल में भी विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।
कंपनी में फिलहाल 300 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं। पिछले साल इस यूनिट द्वारा लगभग 15 लाख जोड़ी बूट का निर्यात किया गया था, जिनकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जाती है। ‘मेड इन बिहार’ बूट्स की अब सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है।