Bihar News: संदिग्ध परिस्थिति में महिला की हत्या, मायके के खेत में मिला शव; पुलिस जांच में जुटी
Bihar News: प्राथमिक जांच में पुलिस को आशंका है कि प्रेम प्रसंग में हत्या की गई होगी। मृतका की शादी दिसंबर 2020 में गरहा थाना क्षेत्र के पटियासा गांव में हुई थी। मामले की गहन जांच जारी है।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा दउदनगर गांव में रविवार को एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में खेत से बरामद हुआ। मृतका की पहचान स्थानीय निवासी मुन्ना भगत की 25 वर्षीय पुत्री पार्वती कुमारी के रूप में की गई है। वह कुछ दिन पहले ही ससुराल से मायके आई हुई थी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, महिला के गले पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।
पढे़ं: 'मुस्लिम समुदाय को हर जगह सम्मान मिलता है', मौलाना अरशद मदनी के बयान पर मंत्री जमा खान बिफरे
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मीनापुर थाना प्रभारी राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि महिला की हत्या की पुष्टि हुई है। सभी संभावित बिंदुओं पर जांच की जा रही है। एफएसएल और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।
प्राथमिक जांच में पुलिस को आशंका है कि प्रेम प्रसंग में हत्या की गई होगी। मृतका की शादी दिसंबर 2020 में गरहा थाना क्षेत्र के पटियासा गांव में हुई थी। मामले की गहन जांच जारी है।