सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur Bihar news : ex minister and rjd leader receives death threats on social media police investigate

Bihar News: राजद नेता इसराइल मंसूरी को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- एनकाउंटर करा देंगे

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Sun, 23 Nov 2025 08:14 AM IST
सार

Bihar : बिहार में राजद नेता और पूर्व मंत्री को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें सोशल मीडिया के द्वारा दी गई है जिसने एनकाउंटर करा देने की बात कही है। अब पुलिस उन अपराधियों की तलाश कर रही है।

विज्ञापन
Muzaffarpur Bihar news : ex minister and rjd leader receives death threats on social media police investigate
पूर्व मंत्री को जान से मारने की धमकी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मोहम्मद इसराइल मंसूरी को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में उन्होंने मुज़फ्फरपुर के सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। पूर्व मंत्री मो. इसराइल मंसूरी ने अपने आवेदन में बताया कि 14 नवंबर को मतगणना के दिन घर लौटते समय उनकी गाड़ी पर हमला करने की कोशिश की गई थी। उन्होंने माहौल बिगड़ने से बचाने के लिए उस समय मामले को शांत कर दिया और वहां से निकल गए। इसके बाद, 19 नवंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो पर अभद्र टिप्पणियों के साथ जान से मारने की धमकी दी गई। इस धमकी के बाद वह डरे हुए हैं और अपनी जान को खतरा की आशंका जताते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है।

Trending Videos


एनकाउंटर करा देने की मिली धमकी
मुजफ्फरपुर के कांटी से राजद के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री मो. इसराइल मंसूरी ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की थी, जिसका वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया गया था। इसी पोस्ट पर कुछ लोगों ने अभद्र टिप्पणी करते हुए एनकाउंटर करा देने की धमकी दी है। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। पूर्व मंत्री ने कहा कि वह लगातार राजनीतिक कार्यक्रमों और क्षेत्र भ्रमण पर रहते हैं, और इस तरह की धमकी उनके लिए एक बड़ा खतरा बन गई है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग उनकी रेकी कर रहे हैं। उन्हें अपने कार्यक्रमों, क्षेत्र भ्रमण और आवास, सभी जगहों पर कुछ अनजान लोगों की संदिग्ध गतिविधि महसूस हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जांच में जुटी पुलिस 
पूर्व मंत्री को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। सदर थाना के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अस्मित कुमार ने बताया कि राजद नेता और पूर्व मंत्री के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में थाना के एसआई ब्रजेश कुमार को केस का अनुसंधान अधिकारी बनाया गया है। पुलिस ने पूर्व मंत्री से फेसबुक पर किए गए कमेंट का लिंक ले लिया है। इस लिंक के आधार पर कमेंट करने वाले व्यक्तियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed