{"_id":"6922bd9eb244d934690e0801","slug":"bihar-election-2025-rjd-party-sent-legal-notice-32-singers-threatened-defamation-charges-at-not-respond-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election Result : अब राजद को बिहार चुनाव में हार की एक वजह मिली; किसे भेजा कारण बताओ नोटिस?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election Result : अब राजद को बिहार चुनाव में हार की एक वजह मिली; किसे भेजा कारण बताओ नोटिस?
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Sun, 23 Nov 2025 01:25 PM IST
सार
Bihar Election : राजद ने बिहार और बिहार के बाहर के 32 गायकों को लीगल नोटिस भेजा है। उन्हें इसका जल्द से जल्द जवाब देने की मांग की है। नोटिस के अनुसार अगर समय पर उनका जवाब नहीं आया तब राजद उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेगी।
विज्ञापन
तेजस्वी यादव
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधान सभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार हुई। हालांकि इस अप्रत्याशित हार के बाद तेजस्वी यादव न तो प्रत्यक्ष में मीडिया के सामने आए और न ही उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से इस हार की समीक्षा बैठक की। यह अलग बात है कि सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं से उन्होंने थोड़ी बहुत सीख जरुर ली। उसी का नतीजा है कि अब राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार और अन्य राज्यों के 32 गायकों को लीगल नोटिस भेजा है और साथ में चेतावनी भी दी है।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News: राजद नेता इसराइल मंसूरी को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- एनकाउंटर करा देंगे
विज्ञापन
विज्ञापन
बिहार और अन्य राज्यों के 32 गायकों को लीगल नोटिस भेजे जाने की जानकारी राजद के सोशल मीडिया पर दी गई है, जिसमें यह बताया गया है कि बिना इजाज़त राष्ट्रीय जनता दल या राष्ट्रीय जनता दल के किसी भी नेताओं का नाम मेंशन करके कोई भी गायक या एक्टर गाना गाया या एक्टिंग की तो राजद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाएगी। उनके अनुसार अब पार्टी वैसे गायकों के खिलाफ डिफेमेशन का केस भी करेगी। लीगल नोटिस में इस बात का जिक्र किया गया है कि आज से पूर्व जितने भी गायक राष्ट्रीय जनता दल, लालू प्रसाद यादव या तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम लेकर गाना गाया है उन सभी गायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इतना ही नहीं जो इसका ज़वाब नहीं देंगे उनके खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल मानहानि का मुकदमा करेगी। साथ ही राजद के झंडे को किसी भी तरह के गाने बनाने या रिल्स बनाने में उपयोग करने पर भी राजद मानहानि का मुकदमा करेगी।