Bihar News: मुजफ्फरपुर पहुंची पहली महिला मंत्री रमा निषाद, बोलीं– जनता के भरोसे का कर्ज विकास से उतारूंगी
Bihar News: मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि औराई क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क अब भी दूसरे गांवों से सुचारू नहीं है, इसे दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता होगी।
विस्तार
बिहार में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की मंत्री बनने के बाद पहली बार जिले पहुंचीं औराई विधानसभा की विधायक रमा निषाद का कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। रमा निषाद बिहार में सबसे अधिक मतों से जीत हासिल करने वाली महिला विधायकों में शुमार हैं।
स्वागत समारोह के दौरान मंत्री रमा निषाद ने कहा कि बिहार में विकास की रफ्तार अब और तेज होगी। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार का मूल मुद्दा पहले भी विकास था, आज भी विकास है और आगे भी विकास ही रहेगा। उन्होंने कहा कि जनता ने मुझ पर जो अपार विश्वास जताकर भारी मतों से जीत दिलाई है, उसका कर्ज मैं विकास कार्यों के रूप में चुकाऊंगी।
मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि औराई क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क अब भी दूसरे गांवों से सुचारू नहीं है, इसे दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पलायन की समस्या को समाप्त करने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी, ताकि लोगों को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े।
पढ़ें: विश्व के सबसे बड़े विराट रामायण मंदिर के लिए 33 फीट लंबा, 210 टन वजनी शिवलिंग तमिलनाडु से रवाना
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। एनडीए सरकार औराई विधानसभा को भी विकास का मॉडल बनाने की दिशा में तेजी से काम करेगी।
रमा निषाद ने दोहराया कि शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर विशेष फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि औराई विधानसभा क्षेत्र विकास के नए मानक स्थापित करे और बेहतर संसाधनों वाला क्षेत्र बनकर उभरे।