Bihar News: बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज युवक ने की आत्महत्या, ग्रामीणों के ताने से था परेशान
Bihar News: एसएचओ पुनीत कुमार ने बताया कि युवक घर पर अकेला रह रहा था और प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या प्रतीत हो रही है। अब तक की जांच में सामने आया है कि बहन के प्रेम प्रसंग और उसके भाग जाने की वजह से युवक मानसिक रूप से परेशान था।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के बलिया गांव में एक युवक द्वारा फंदे से लटककर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवक का शव सोमवार सुबह उसके कमरे में लटका हुआ मिला, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।
परिजनों और ग्रामीणों का आरोप
मृतक की पहचान 22 वर्षीय बिट्टू कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक की सगी बहन तीन दिन पहले गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग के चलते घर से फरार हो गई थी। इसी बात से नाराज और शर्मिंदगी की वजह से युवक तनाव में चल रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना के बाद बिट्टू को गांव में लगातार ताने भी सुनने पड़ रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, घटना से पहले युवक ने परिवार के सदस्यों से बातचीत भी की थी और मानसिक परेशानी की बात बताई थी। यहां तक कि लड़की के फोन से बिट्टू को धमकी दिए जाने की भी बात सामने आई है। पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
पढे़ं: भागलपुर में बरातियों से मारपीट और लूटपाट, छेड़खानी के विरोध में भड़का विवाद; दूल्हे ने भागकर बचाई जान
पुलिस क्या कह रही है?
इस मामले में कुढ़नी थाना प्रभारी (SHO) पुनीत कुमार ने बताया कि युवक घर पर अकेला रह रहा था और प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या प्रतीत हो रही है। अब तक की जांच में सामने आया है कि बहन के प्रेम प्रसंग और उसके भाग जाने की वजह से युवक मानसिक रूप से परेशान था। हालांकि इस संबंध में थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।