सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Kanungo rammed tractor with Thar and opened fire in air in Halwara

Punjab: कानूनगो की दादागिरी...नशे में दौड़ाई थार, ट्रैक्टर से टक्कर के बाद चलाई गोलियां, हाईवे पर मचाया उत्पात

संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 24 Nov 2025 07:34 PM IST
सार

सरकारी अधिकारी ने नशे में धुत्त होकर बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट कर हवाई फायरिंग भी की। आरोपी कानूनगो और उसके तीन साथियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। 

विज्ञापन
Kanungo rammed tractor with Thar and opened fire in air in Halwara
जांच में जुटी पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के लुधियाना के हलवारा में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) दोआबा के जिला प्रधान जसप्रीत सिंह जस्सी ढट्ट को तहसीलदार से सामने पीटने वाले तत्कालीन पटवारी और मौजूदा कानूनगो कोमलप्रीत सिंह एक बार फिर से सूर्खियों में है। कोमलप्रीत सिंह पर ट्रैक्टर चालक और उसके करिंदों पर हमला करने और हवाई फायरिंग का मामला दर्ज किया गया है। मामले में कोमलप्रीत के साथ दो शिक्षक और एक अन्य युवक को भी नामजद किया गया है। आरोपियों ने हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया और फिर फरार हो गए। 

Trending Videos


थाना सुधार की पुलिस ने कानूनगो कोमलप्रीत सिंह, शिक्षक दविंदर सिंह, शिक्षक हरदीप सिंह और हरमन सिंह सभी निवासी बोपाराय कलां के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपी फरार हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए पीड़ित पक्ष पर समझौते का दवाब बना रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


लुधियाना-बठिंडा हाईवे से सटे बुढ़ेल-बोपाराय कलां लिंक रोड पर देर रात शराब के नशे में धुत थार सवार कानूनगो कोमलप्रीत सिंह शिक्षक दविंदर सिंह, हरदीप सिंह और हरमन सिंह ने पराली से भरी ट्राली और ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रैक्टर चालक और उसके करिंदों के साथ मारपीट, तोड़फोड़ और हवाई फायरिंग करके सनसनी फैला दी। 

नेकू निवासी बोपाराय कलां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात करीब 11:15 बजे बुढ़ेल की ओर से तेज रफ्तार थार आई। उसका करिंदा याकूब सड़क पर टॉर्च लेकर खड़ा था उसने थार ड्राइवर को रुकने का संकेत भी दिया, लेकिन शराब के नशे में धुत चालक ने थार सीधे ट्रैक्टर में दे मारी। टक्कर के बाद थार चालक नेकू और याकूब को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। थार ड्राइवर नशे में धुत था और उसने फोन करके अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। उसके अन्य साथी दो गाड़ियों में वहां पहुंचे और ट्रैक्टर ट्राली को तोड़ने लगे। उन्होंने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। जांच अधिकारी मनोहर लाल ने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस टीमें उन्हें पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। 

गौरतलब है कि एक साल पहले जब कोमलप्रीत सिंह पटवारी था उसने रायकोट के तत्कालीन तहसीलदार विशवजीत सिंह सिद्धू के सामने दफ्तर में ही भारतीय किसान यूनियन दोआबा के जिला प्रधान जसप्रीत सिंह जस्सी ढट्ट और उसके दोस्त से मारपीट की थी। कोमलप्रीत सिंह को डीसी लुधियाना ने निलंबित कर दिया था। बहाल होने के बाद कोमलप्रीत को तरक्की देकर कानूनगो बना दिया गया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed