{"_id":"6923ef5c334eec34f2090fdc","slug":"after-the-wedding-the-groom-called-the-police-after-seeing-the-brides-behavior-the-truth-about-the-bride-was-revealed-sagar-news-c-1-1-noi1338-3663457-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: शादी के दूसरे ही दिन दुल्हन ने कर दिया कांड, पति ने पुलिस को फोन करके बताई ये बात, अब सलाखों के पीछे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: शादी के दूसरे ही दिन दुल्हन ने कर दिया कांड, पति ने पुलिस को फोन करके बताई ये बात, अब सलाखों के पीछे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Mon, 24 Nov 2025 08:05 PM IST
विज्ञापन
सार
बड़ी ख्वाहिशों की साथ अपनी दुल्हन ब्याहकर लाया युवक शादी के दूसरे दिन ही अपनी बीवी का कांड देखकर हैरान रह गया। फिर पुलिस को कॉल कर बताई दुल्हन की करतूत...
पुलिस हिरासत में लुटेरी दुल्हन और उसका साथी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बहेरिया पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग की लुटेरी दुल्हन और उसके साथी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। मामला बहेरिया थाना क्षेत्र के मझगुवां गांव का है, जहां एक युवक की शादी के अगले ही दिन दुल्हन गहने और नकदी लेकर भागने की तैयारी में थी।
Trending Videos
बहेरिया थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह जौहरिया ने बताया कि मझगुवां निवासी पुष्पेंद्र की शादी गढ़ाकोटा निवासी महेश रजक की मदद से कराई गई थी। महेश ने एक लड़की की जानकारी दी थी, जो दरअसल लुटेरी दुल्हन गैंग की सदस्य थी। शादी का सौदा एक लाख 30 हजार में तय हुआ था। राशि लेने के बाद नोटरी के माध्यम से दस्तावेज तैयार कर शादी कर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Balaghat News: आधार अपडेशन में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार
शादी की दूसरी रात दुल्हन को जेवर और नकदी समेटते देख पति को शक हुआ। घर के बाहर एक कार खड़ी देखकर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुल्हन और कार में बैठे गैंग के एक सदस्य को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य सदस्य भाग निकले।
टीआई जौहरिया ने बताया कि गिरफ्तार दुल्हन का नाम अमृता उर्फ नेहा है। उसने खुद को नैनू बताकर शादी की थी। उसका साथी महेश रजक भी पकड़ा गया है। पूछताछ में दोनों ने शादी के नाम पर एक लाख 30 हजार रुपये लेकर ठगी करने की बात कबूल की है।
दोनों आरोपियों ने बताया कि उनकी गैंग में एक अन्य महिला और एक पुरुष भी शामिल हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों से मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों को उम्मीद है कि इनसे शादी के नाम पर की गई अन्य ठगी के मामलों का भी खुलासा होगा।

कमेंट
कमेंट X