सब्सक्राइब करें

कपसाड़ कांड: 'मैं बेगुनाह हूं..', पारस के बयान से नया मोड़; रूबी ने मां के कत्ल और खुद के अपहरण पर दी ये गवाही

दिशांत त्रिवेदी, अमर उजाला, मेरठ Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 12 Jan 2026 08:11 AM IST
सार

कपसाड़ में हत्या और अपहरण मामले में पेशी के दौरान मुख्य आरोपी पारस को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पारस ने मीडिया के सामने कहा कि मैंने किसी को नहीं मारा, मुझे बचा लीजिए। मैं बेगुनाह हूं। कोर्ट ने पारस सोम को जेल भेज दिया। जबकि रूबी को ज्योति केंद्र भेजा गया है। वहीं, रूबी ने पारस के खिलाफ गवाही दी है।

विज्ञापन
Meerut Murder and Kidnapping Case Paras Som was sent to jail and Ruby was sent to Jyoti Center
Meerut Murder and Kidnapping Case - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
मेरठ के सरधना थाना इलाके के कपसाड़ गांव में अनुसूचित जाति की महिला सुनीता की हत्या और उसकी बेटी रूबी के अपहरण के मुख्य आरोपी पारस सोम को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। रविवार को भारी सुरक्षा-व्यवस्था और गहमागहमी के बीच पुलिस ने पारस को स्पेशल सीजेएम की अदालत में पेश किया। उस पर हत्या, अपहरण और एससी-एसटी एक्ट की संगीन धाराएं लगी हैं।


वहीं, रूबी के एसीजेएम-द्वितीय की अदालत में बयान दर्ज कराए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार रूबी ने अपनी मां की हत्या और खुद के अपहरण के लिए पारस सोम को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके खिलाफ बयान दर्ज कराए हैं। बयान के बाद उसे काउंसलिंग के लिए मेडिकल कॉलेज स्थित आशा ज्योति केंद्र भेज दिया गया।
 
Trending Videos
Meerut Murder and Kidnapping Case Paras Som was sent to jail and Ruby was sent to Jyoti Center
आरोपी पारस सोम को पुलिस ने स्पेशल सीजेएम की कोर्ट में पेश किया। इस दौरान लोगों की लगी भीड़ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
10 मिनट तक चली पेशी
शाम करीब साढ़े चार बजे सरधना समेत कई थानों की फोर्स पारस सोम को घेरे में लेकर स्पेशल सीजेएम की अदालत में पहुंची। उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट सावन कुमार के समक्ष पेश किया गया। करीब दस मिनट तक चली पेशी के बाद आरोपी का रिमांड बनाकर उसे हत्या, अपहरण और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में जेल भेज दिया गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मामले की जांच सीओ सरधना आशुतोष कुमार कर रहे हैं। कोर्ट के सामने सभी पुख्ता साक्ष्य पेश किए गए, जिसके आधार पर आरोपी को जेल भेजा गया है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Meerut Murder and Kidnapping Case Paras Som was sent to jail and Ruby was sent to Jyoti Center
आरोपी पारस सोम को पुलिस ने स्पेशल सीजेएम की कोर्ट में पेश किया। इस दौरान लोगों की लगी भीड़ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पारस बोला-मैंने किसी को नहीं मारा, मुझे बचा लीजिए
दिन रविवार... छुट्टी का दिन, लेकिन मेरठ कचहरी में सन्नाटा नहीं बल्कि बूटों की भारी धमक है। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पूरा परिसर छावनी में तब्दील नजर आया। वजह, अपहरण और हत्या का आरोपी पारस सोम की पेशी। मौके पर सीओ सरधना आशुतोष कुमार और सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी खुद कमान संभाले हुए हैं। 

 
Meerut Murder and Kidnapping Case Paras Som was sent to jail and Ruby was sent to Jyoti Center
आरोपी पारस सोम का फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कई थानों की फोर्स ने कचहरी को चारों तरफ से घेर लिया। रविवार को इतनी पुलिस देखकर वहां से गुजर रहे इक्का-दुक्का लोग भी हैरान हैं कि आखिर माजरा क्या है। तभी पुलिस की बोलेरो रुकती है। अंदर से निकलता है आरोपी पारस सोम। उसका हुलिया देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि यह वही आरोपी है।
विज्ञापन
Meerut Murder and Kidnapping Case Paras Som was sent to jail and Ruby was sent to Jyoti Center
आरोपी पारस सोम को कोर्ट में पेश करती पुलिस
मीडिया के सामने पारस ने खोली जुबान
उसने चेहरे से सिर तक मफलर लपेटा हुआ और ठंड से बचने के लिए शरीर पर एक चादर ओढ़ रखी थी। कचहरी परिसर में सन्नाटा था लेकिन जैसे ही पारस पुलिसकर्मियों के घेरे में आगे बढ़ा उसकी जुबान खुली। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed