Trump: ईरान ने पार की रेड लाइन? बढ़ते प्रदर्शनों के बीच ट्रंप ने दी चेतावनी, सैन्य कार्रवाई पर कहीं ये बात
ईरान में तेज होते सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका सैन्य कार्रवाई के मजबूत विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
विस्तार
ईरान में लगातार तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुके सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच अंतरराष्ट्रीय तनाव तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि अमेरिका ईरान के खिलाफ मजबूत सैन्य विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि ईरान शायद उस 'रेड लाइन' को पार कर चुका है, जो उन्होंने प्रदर्शनकारियों की हत्या को लेकर तय की थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सीमा लांघी जा चुकी है, तो ट्रंप ने कहा ऐसा लगता है कि वे उस दिशा में बढ़ चुके हैं।
#WATCH | On the situation in Iran, US President Donald Trump says, "It looks like (the line has been crossed)... Some people, who were not supposed to be killed, have been killed... If you talk about leaders, I don't know if they are leaders or just rule through violence... But… pic.twitter.com/3bndh6DTNg
— ANI (@ANI) January 12, 2026
'जिन्हें नहीं मारा जाना चाहिए था, वे मारे गए'
ट्रंप ने ईरान की सत्ता पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कई ऐसे लोग मारे गए हैं जिन्हें नहीं मारा जाना चाहिए था। उन्होंने ईरानी नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि वे असल में नेता हैं या सिर्फ हिंसा के दम पर शासन कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा हम और हमारी सेना इस स्थिति को बहुत गंभीरता से देख रहे हैं। हमारे सामने कई बेहद सख्त विकल्प हैं और हम जल्द ही कोई फैसला करेंगे।
ईरान में इंटरनेट बहाली पर ट्रंप का बयान
ईरान को स्टारलिंक इंटरनेट भेजे जाने के सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस बारे में बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा हम इस पर चर्चा करेंगे। हो सकता है कि इंटरनेट चालू किया जाए। हम एलन मस्क से भी बात कर सकते हैं, मैं उन्हें फोन करने वाला हूं।
#WATCH | On being asked if Starlink will be sent to Iran, US President Donald Trump says, "We are going to be talking about that. We may get the internet going. We may speak to Elon Musk, I am going to call him..."
— ANI (@ANI) January 12, 2026
Source: The White House/YouTube pic.twitter.com/MpknoeGNia
तीसरे हफ्ते में प्रदर्शन, बढ़ी हिंसा
ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन अब और अधिक उग्र हो गए हैं। राजधानी तेहरान और दूसरे बड़े शहर मशहद में एक बार फिर हजारों लोग सड़कों पर उतरे। मानवाधिकार संगठनों के अनुसार अब तक कम से कम 538 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि वास्तविक आंकड़ा इससे कहीं अधिक होने की आशंका है। इंटरनेट बंद होने के कारण जमीनी हालात की सटीक जानकारी सामने नहीं आ पा रही है।
ईरान की खुली धमकी: US और इस्राइल होंगे निशाने पर
इस बीच ईरान ने अमेरिका को सख्त चेतावनी दी है। ईरानी संसद के स्पीकर मोहम्मद बाक़ेर कालीबाफ ने कहा कि अगर अमेरिका ने ईरान पर हमला किया तो अमेरिकी सैन्य ठिकाने और इस्राइल दोनों वैध लक्ष्य होंगे। संसद में अमेरिका मुर्दाबाद के नारों के बीच कालीबाफ ने कहा हम केवल जवाबी कार्रवाई तक सीमित नहीं रहेंगे। खतरे के किसी भी संकेत पर पहले कार्रवाई की जाएगी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.