{"_id":"69646b8654842a95dc08e1fd","slug":"iranian-ambassador-to-india-has-dismissed-reports-claiming-indian-had-been-arrested-by-police-during-protest-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Iran Protest: ईरान में खामेनेई विरोधी आंदोलन के बीच भारतीय गिरफ्तार? तेहरान ने बता दी सच्चाई","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Iran Protest: ईरान में खामेनेई विरोधी आंदोलन के बीच भारतीय गिरफ्तार? तेहरान ने बता दी सच्चाई
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेहरान
Published by: लव गौर
Updated Mon, 12 Jan 2026 09:03 AM IST
विज्ञापन
सार
Iran Protest: ईरान में जारी हिंसक आंदोलन के बीच दावा किया गया कि ईरानी पुलिस ने 6 भारतीयों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर किए जा रहे इन दावों पर ईरानी राजदूत ने सफाई पेश करते हुए सच्चाई बताई है।
ईरान में विरोध प्रदर्शन
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
ईरान की जनता सड़कों पर है। खामेनेई सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन कर रही है। बढ़ती महंगाई, खराब अर्थव्यवस्था और गिरते मुद्रा के स्तर के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और भारी तादाद में लोग सड़कों पर आकर सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं। सत्ता विरोधी आंदोलन में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच ईरान में बढ़ती हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें दावा किया गया कि ईरान की पुलिस ने कई भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
छह भारतीय गिरफ्तार, ईरान ने किया खंडन
हालांकि ईरान ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। दरअसल, तेहरान सहित देशभर में फैले आंदोलन के बीच दावा किया गया था कि ईरानी पुलिस ने छह भारतीयों को गिरफ्तार किया है। पोस्ट में दावा किया गया कि ईरानी पुलिस ने 10 अफगान और 6 भारतीय नागरिकों सहित कुछ ईरानी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। जिस पर भारत में ईरान के राजदूत मोहम्मद फतहअली ने भारतीयों की गिरफ्तारी से जुड़ी रिपोर्टों को पूरी तरह झूठा बताया है।
राजदूत मोहम्मद फतहअली ने क्या कहा?
भारतीयों को लेकर किए गए दावे के पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए ईरानी राजदूत ने कहा कि ईरान में हो रहे घटनाक्रम के बारे में कुछ विदेशी एक्स अकाउंट्स पर जो खबरें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह गलत हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे खबरें भरोसेमंद स्रोतों से ही प्राप्त करें।
ईरान में अब तक क्या-क्या हुआ?
ईरान में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों पर हुई कार्रवाई में कम से कम 544 लोग के मारे जाने की खबर है। एसोसिएटेड प्रेस ने अमेरिका स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि दो सप्ताह के अधिक समय से चल रहे प्रदर्शनों के दौरान 10,600 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। एजेंसी ने बताया कि मृतकों में 496 प्रदर्शनकारी और 48 सुरक्षा बलों के जवान है। हालांकि ईरान सरकार ने हताहतों की कुल संख्या जारी नहीं की है। वहीं देशभर में इंटरनेट और टेलीफोन सेवाओं पर पाबंदी लगाई गई है। जिससे हालात की स्वतंत्र पुष्टि करना मुश्किल हो गया है।
ये भी पढ़ें: Iran Unrest: ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी, हिंसा में 538 लोगों की मौत; पूरे देश में स्थिति तनावपूर्ण
इधर, ईरान के अपदस्थ शाह (राजा) के पुत्र रेजा पहलवी ने सुरक्षा बलों से 'जनता के साथ खड़े रहने' का आग्रह किया है। साथ ही विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से सड़कों पर हटे रहने की अपील की है।
अन्य वीडियो
Trending Videos
छह भारतीय गिरफ्तार, ईरान ने किया खंडन
हालांकि ईरान ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। दरअसल, तेहरान सहित देशभर में फैले आंदोलन के बीच दावा किया गया था कि ईरानी पुलिस ने छह भारतीयों को गिरफ्तार किया है। पोस्ट में दावा किया गया कि ईरानी पुलिस ने 10 अफगान और 6 भारतीय नागरिकों सहित कुछ ईरानी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। जिस पर भारत में ईरान के राजदूत मोहम्मद फतहअली ने भारतीयों की गिरफ्तारी से जुड़ी रिपोर्टों को पूरी तरह झूठा बताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
The news circulated on some foreign X accounts about Iran’s developments, is totally false. I request all interested people to get their news from the reliable sources. pic.twitter.com/mZpxZVYBXR
— Iran Ambassador Mohammad Fathali (@IranAmbIndia) January 11, 2026
राजदूत मोहम्मद फतहअली ने क्या कहा?
भारतीयों को लेकर किए गए दावे के पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए ईरानी राजदूत ने कहा कि ईरान में हो रहे घटनाक्रम के बारे में कुछ विदेशी एक्स अकाउंट्स पर जो खबरें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह गलत हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे खबरें भरोसेमंद स्रोतों से ही प्राप्त करें।
ईरान में अब तक क्या-क्या हुआ?
ईरान में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों पर हुई कार्रवाई में कम से कम 544 लोग के मारे जाने की खबर है। एसोसिएटेड प्रेस ने अमेरिका स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि दो सप्ताह के अधिक समय से चल रहे प्रदर्शनों के दौरान 10,600 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। एजेंसी ने बताया कि मृतकों में 496 प्रदर्शनकारी और 48 सुरक्षा बलों के जवान है। हालांकि ईरान सरकार ने हताहतों की कुल संख्या जारी नहीं की है। वहीं देशभर में इंटरनेट और टेलीफोन सेवाओं पर पाबंदी लगाई गई है। जिससे हालात की स्वतंत्र पुष्टि करना मुश्किल हो गया है।
ये भी पढ़ें: Iran Unrest: ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी, हिंसा में 538 लोगों की मौत; पूरे देश में स्थिति तनावपूर्ण
इधर, ईरान के अपदस्थ शाह (राजा) के पुत्र रेजा पहलवी ने सुरक्षा बलों से 'जनता के साथ खड़े रहने' का आग्रह किया है। साथ ही विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से सड़कों पर हटे रहने की अपील की है।
अन्य वीडियो