{"_id":"69642cf06c394c7a2e090a43","slug":"world-news-updates-hindi-bangladesh-gaza-war-israel-pakistan-us-syria-2026-01-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World: गाजा में अपने सैनिक भेजना चाहता है बांग्लादेश, अंतरराष्ट्रीय शांति बल का हिस्सा बनने की जताई इच्छा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
World: गाजा में अपने सैनिक भेजना चाहता है बांग्लादेश, अंतरराष्ट्रीय शांति बल का हिस्सा बनने की जताई इच्छा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 12 Jan 2026 04:52 AM IST
विज्ञापन
दुनिया की बड़ी खबरें
- फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन
बांग्लादेश ने गाजा में तैनात अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल में शामिल होने की इच्छा जताई है। वाशिंगटन में बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार खलीलुर रहमान ने अमेरिकी राजनयिकों के साथ बैठक में यह प्रस्ताव रखा। बांग्लादेशी सरकार के बयान के अनुसार, देश सैद्धांतिक रूप से इस शांति बल का हिस्सा बनने के लिए तैयार है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने नवंबर के मध्य में एक प्रस्ताव पारित कर गाजा में इस अस्थायी बल की स्थापना को मंजूरी दी थी। अक्तूबर में संघर्ष विराम के बावजूद गाजा में मानवीय संकट बरकरार है और हिंसा जारी है।
Trending Videos
मशहूर रॉकस्टार बॉब वियर का 78 की उम्र में निधन
मशहूर रॉकस्टार और अमेरिकी रॉक बैंड द ग्रेटफुल डेड के सह-संस्थापक, गायक बॉब वियर का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर बताया कि वियर लंबे समय से कैंसर और फेफड़ों की समस्याओं से जूझ रहे थे। वह अपने अंतिम क्षण में अपनों के बीच थे। छह दशकों के अपने संगीत सफर में वियर ने अमेरिकी संगीत को एक नई पहचान दी।