{"_id":"5769790e4f1c1bcb63b47fad","slug":"monsoon-update","type":"story","status":"publish","title_hn":"बरसात में प्रशासन लेगा पल-पल की अपडेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बरसात में प्रशासन लेगा पल-पल की अपडेट
ब्यूरो, अमर उजाला, चंबा
Updated Tue, 21 Jun 2016 10:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश में मानसून के आने से पहले ही प्रशासन ने कमर कस ली है। प्रशासन ने सभी उपमंडल अधिकारियों को बरसात को देखते हुए पल-पल की अपडेट देने के निर्देश दिए गए हैं।

Trending Videos
किसी भी क्षेत्र में कोई प्राकृतिक आपदा आती है तो इसकी तत्काल सूचना उपायुक्त कार्यालय को देनी होगी ताकि समय रहते मुख्यालय से राहत व बचाव दल को मौके पर भेजा जा सके। प्री-मानसून के दौरान की चंबा में भारी बारिश के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें साहो, सिल्लाघ्राट क्षेत्र में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई थी जिससे चंबा शहर में पेयजल आपूर्ति दो दिन तक प्रभावित रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासन के साथ ही लोक निर्माण विभाग व आईपीएच ने भी मौसम से निपटने के लिए प्रबंध किए हैं। बरसात में लोक निर्माण विभाग की लेबर सड़क पर मौजूद रहेगी और सभी मंडलों को जेसीबी के प्रबंध करने के निर्देश अधीक्षण अभियंता कार्यालय से दिए गए हैं ताकि सड़क पर भूस्खलन होने की स्थिति में तत्काल उसका निवारण कर दिया जाए। आईपीएच के लिए स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाना बड़ी चुनौती बना हुआ है। हालांकि विभाग ने दावा किया है कि वह अपने टैंकों की सफाई कर रहा है और किसी भी कीमत पर लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाएगा लेकिन साथ ही लोगों से पानी उबाल कर पीने का भी आह्वान किया है।
उपमंडल स्तर से मिलेगा अपडेट : प्रशासन
उपायुक्त सुदेश मोख्टा का कहना है कि बरसात को देखते हुए उपमंडल अधिकारियों को पल-पल की अपडेट देने के निर्देश दिए गए हैं। आपदा से होने वाले नुकसान पर भी नजर रखी जा रही है और आपदा प्रबंधन टीम को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मंडल स्तर पर किया जाए जेसीबी का प्रबंध : लोनिवि
अधीक्षण अभियंता लोनिवि बीएस बरवाल ने अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता को निर्देश दिए गए हैं कि मंडल स्तर पर जेसीबी का प्रबंध रखें। जैसे ही कोई भी मार्ग जाम होता है तो उसे तत्काल बहाल किया जाए। किसी भी मार्ग को ज्यादा देर तक बंद न रखें।
पानी को स्वच्छ रखने के प्रयास जारी : आईपीएच
अधिशासी अभियंता आईपीएच पीके शर्मा ने बताया कि सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से पानी को स्वच्छ रखने का इंतजाम किया गया है। टैंकों की सफाई शुरू कर दी गई है। बारिश की वजह से पानी कीचड़ मिला आ सकता है। इसलिए लोग बरसात में पानी का इस्तेमाल उबाल कर करें। इसकी जानकारी सबको दी जा रही है।
बरसात में नालियां जाम नहीं होने देंगे : नगरपरिषद
नगर परिषद अध्यक्ष, नीलम नैय्यर ने कहा कि बरसात में शहर में नालियां जाम होने की समस्या का निदान किया जाएगा। सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कूड़ा नालियों में न फेंके। समय-समय पर नगरपरिषद के कर्मचारी शहर की नालियों को साफ भी करेंगे।