{"_id":"692345c6a8069d44b70bb3cb","slug":"koti-itis-new-building-will-be-constructed-at-a-cost-of-rs-6-crore-chamba-news-c-88-1-ssml1006-167324-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: छह करोड़ से बनेगा कोटी आईटीआई का नया भवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: छह करोड़ से बनेगा कोटी आईटीआई का नया भवन
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:05 PM IST
विज्ञापन
चंबा के कोटी में निर्माणाधीन आईटीआई भवन।संवाद
विज्ञापन
चंबा। चुराह उपमंडल के सरकारी आईटीआई कोटी का नया भवन छह करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। यह कार्य अगले वर्ष तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद प्रशिक्षुओं को किराये के कमरे में पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी।
जानकारी के अनुसार जबसे कोटी में आईटीआई खोला गया है, तबसे निजी भवन में ही प्रशिक्षुओं की पढ़ाई और ट्रेनिंग हो रही है। चुराह की 50 से अधिक पंचायतों के युवा तीसा और कोटी आईटीआई पर निर्भर हैं। कोटी में निजी भवन में छात्रों से लेकर स्टाफ तक को परेशानी हो रही है। इसी बात को ध्यान में रखकर लोक निर्माण विभाग ने भवन का निर्माण कार्य शुरू किया है।
भवन का निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व सरकारी जमीन को विभाग के नाम ट्रांसफर किया गया। उसके बाद भवन का नक्शा तैयार हुआ।
नए भवन में ये मिलेंगी सुविधाएं
कोटी आईटीआई के नए भवन में तीन ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। इन ब्लॉकों में अलग-अलग कोर्साें की कक्षाएं शुरू होंगी। इसके अलावा शिक्षकों के बैठने के अलावा कार्यालय के लिए भी अलग कमरों की सुविधा होगी। दो दर्जन से अधिक पंचायतों के युवाओं को इस भवन का लाभ मिलेगा।
सरकार नेभवन को बनाने के लिए छह करोड़ का बजट स्वीकृत किया, जो ठेकेदार इस कार्य को करवा रहा है। उसे विभाग की तरफ से सख्त हिदायत दी गई है कि अगले साल तक हर हाल में इस कार्य को पूर्ण करे। लेटलतीफी करने को लेकर कार्रवाई भी हो सकती है। संजीव कुमार अत्री, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग
Trending Videos
जानकारी के अनुसार जबसे कोटी में आईटीआई खोला गया है, तबसे निजी भवन में ही प्रशिक्षुओं की पढ़ाई और ट्रेनिंग हो रही है। चुराह की 50 से अधिक पंचायतों के युवा तीसा और कोटी आईटीआई पर निर्भर हैं। कोटी में निजी भवन में छात्रों से लेकर स्टाफ तक को परेशानी हो रही है। इसी बात को ध्यान में रखकर लोक निर्माण विभाग ने भवन का निर्माण कार्य शुरू किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भवन का निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व सरकारी जमीन को विभाग के नाम ट्रांसफर किया गया। उसके बाद भवन का नक्शा तैयार हुआ।
नए भवन में ये मिलेंगी सुविधाएं
कोटी आईटीआई के नए भवन में तीन ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। इन ब्लॉकों में अलग-अलग कोर्साें की कक्षाएं शुरू होंगी। इसके अलावा शिक्षकों के बैठने के अलावा कार्यालय के लिए भी अलग कमरों की सुविधा होगी। दो दर्जन से अधिक पंचायतों के युवाओं को इस भवन का लाभ मिलेगा।
सरकार नेभवन को बनाने के लिए छह करोड़ का बजट स्वीकृत किया, जो ठेकेदार इस कार्य को करवा रहा है। उसे विभाग की तरफ से सख्त हिदायत दी गई है कि अगले साल तक हर हाल में इस कार्य को पूर्ण करे। लेटलतीफी करने को लेकर कार्रवाई भी हो सकती है। संजीव कुमार अत्री, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग