{"_id":"692345367085d9675d092caf","slug":"chamba-veterans-team-won-by-five-wickets-chamba-news-c-88-1-cmb1003-167341-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: पांच विकेट से जीती चंबा वेटरन की टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: पांच विकेट से जीती चंबा वेटरन की टीम
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:02 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा। ऐतिहासिक चंबा चौगान में डीसी इलेवन और चंबा वेटरन टीम के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया। इस मैच में चंबा वेटरन की टीम ने डीसी इलेवन को पांच विकेट से हराया।
स्कोरर दर्शन सिंह चौहान ने बताया कि इस मैच में डीसी इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 131 रन बनाए। इसमें अनिकेत ने सर्वाधिक 27 रन की पारी खेली। चंबा वेटरन की ओर से शिलू और भाच्छी ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंबा वेटरन की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें बलवीर ने 48 और काकू ने 17 रन की पारी खेली। डीसी इलेवन की ओर से उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने दो विकेट चटकाए।
Trending Videos
स्कोरर दर्शन सिंह चौहान ने बताया कि इस मैच में डीसी इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 131 रन बनाए। इसमें अनिकेत ने सर्वाधिक 27 रन की पारी खेली। चंबा वेटरन की ओर से शिलू और भाच्छी ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंबा वेटरन की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें बलवीर ने 48 और काकू ने 17 रन की पारी खेली। डीसी इलेवन की ओर से उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने दो विकेट चटकाए।
विज्ञापन
विज्ञापन