{"_id":"69678c3fdbb1be8bdb01a4f4","slug":"players-honored-with-money-chamba-news-r-19-1-sml1037-662609-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: स्वर्ण पदक विजेता अनिल के खाते में आए 20 लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: स्वर्ण पदक विजेता अनिल के खाते में आए 20 लाख रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
चुवाड़ी के विशेष खिलाड़ी ने स्पेशल विंटर गेम्स में जीता है स्वर्ण पदक
संवाद न्यूज एजेंसी
चुवाड़ी (चंबा)। स्पेशल विंटर गेम्स में भारत के लिए स्नो शोइंग इवेंट की 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले चुवाड़ी के विशेष खिलाड़ी अनिल कुमार को केंद्र सरकार से 20 लाख रुपये का पुरस्कार मिला है। स्पेशल विंटर गेम्स मार्च 2025 में इटली में आयोजित हुए थे। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने इनामी राशि अब अनिल कुमार के बैंक खाते में डाल दी है। अनिल कुमार पैराडाइज चिल्ड्रन केयर सेंटर से जुड़े हैं। संस्था के अध्यक्ष बलविंदर सिंह मनकोटिया ने कहा कि विशेष जरूरतमंद बच्चों के माता-पिता को अपने बच्चों को आगे आने का मौका देना चाहिए, ताकि उनका मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास हो सके। इससे पहले संस्था के चार अन्य विशेष खिलाड़ी भी पुरस्कार राशि प्राप्त कर चुके हैं। संस्था के सचिव अजय चंबियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेल मंत्रालय और विशेष रूप से डॉ. मल्लिका नड्डा का आभार किया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
चुवाड़ी (चंबा)। स्पेशल विंटर गेम्स में भारत के लिए स्नो शोइंग इवेंट की 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले चुवाड़ी के विशेष खिलाड़ी अनिल कुमार को केंद्र सरकार से 20 लाख रुपये का पुरस्कार मिला है। स्पेशल विंटर गेम्स मार्च 2025 में इटली में आयोजित हुए थे। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने इनामी राशि अब अनिल कुमार के बैंक खाते में डाल दी है। अनिल कुमार पैराडाइज चिल्ड्रन केयर सेंटर से जुड़े हैं। संस्था के अध्यक्ष बलविंदर सिंह मनकोटिया ने कहा कि विशेष जरूरतमंद बच्चों के माता-पिता को अपने बच्चों को आगे आने का मौका देना चाहिए, ताकि उनका मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास हो सके। इससे पहले संस्था के चार अन्य विशेष खिलाड़ी भी पुरस्कार राशि प्राप्त कर चुके हैं। संस्था के सचिव अजय चंबियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेल मंत्रालय और विशेष रूप से डॉ. मल्लिका नड्डा का आभार किया है।